मंत्री नन्दी ने मृतक की पुत्रियों की पढ़ाई के लिए दिये 25 हजार रुपये

संतोष केसरवानी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे मंत्री

मंत्री नन्दी ने मृतक की पुत्रियों की पढ़ाई के लिए दिये 25 हजार रुपये

प्रयागराज, 06 अगस्त । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज अपने विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बूथ एवं सेक्टर अध्यक्ष, संयोजक एवं पन्ना प्रमुखों के घर जाकर भेंट वार्ता की। वहीं पिछले दिनों सड़क हादसे के शिकार हुए दरियाबाद निवासी स्वर्गीय संतोष केसरवानी के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और पुत्रियों की शिक्षा दीक्षा के लिए तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की।



मंत्री नंदी ने कहा कि स्वर्गीय संतोष कुमार केसरवानी की पुत्रियों की शिक्षा दीक्षा में कोई समस्या आड़े नहीं आएगी। हर संभव मदद की जायेगी। 14 जुलाई की रात बलुआघाट बाबा जी का बाग निवासी 45 वर्षीय संतोष कुमार केसरवानी टहलने निकले थे, उसी वक्त अज्ञात तेज रफ्तार एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इस घटना में संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी।

शुक्रवार को स्वर्गीय संतोष केसरवानी के घर पहुंचे मंत्री नन्दी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं मृतक की पुत्रियों की शिक्षा दीक्षा के लिए आर्थिक मदद की। मंत्री नन्दी ने अपने विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में चक जीरोरोड निवासी संजय केसरवानी, मुकेश वर्मा, अतुल गुप्ता, ललित साहू, अनूप कुमार गुप्ता, विवेक गुप्ता, नितिन श्रीवास्तव, विशाल पाठक, शुभम केसरवानी, सुधांशु त्रिपाठी, रितेश केसरी, शुभम केसरवानी, दिनेश सोनी, राकेश गर्ग, दीपक केसरवानी, प्रदीप चौहान, सत्येंद्र जायसवाल के घर जाकर भेंट वार्ता की। इस दौरान मंत्री नन्दी ने देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की चर्चा की।