अमृत महोत्सव कार्यक्रम में डा राजेन्द्र प्रसाद को किया गया याद
अमृत महोत्सव कार्यक्रम में डा राजेन्द्र प्रसाद को किया गया याद
लखनऊ, 03 दिसम्बर। भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, राजाजीपुरम, लखनऊ में अमृत महोत्सव समिति के द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता की आरती से हुआ। आरती के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर संभाषण किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत महाविद्यालयीन प्रमुख डॉ अजय जोशी ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के योगदान की चर्चा की। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ शक-हूणों के आक्रमण एवं महाराजा पुरु की गौरव गाथा के विषय में विस्तार से विषय रखा। संभाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य डॉ वी.के. श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
डॉक्टर अजय जोशी ने प्रधानाचार्य को अमृत महोत्सव पर छपी नवीनतम अंक राष्ट्रधर्म पुस्तक देकर सम्मानित किया। वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख धीरेंद्र, नगर सायं कार्यवाह शिवेंद्र, नगर विस्तारक बलजीत, नगर महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख सिद्धार्थ एवं अयास उपस्थित रहे।