कुंभ नगरी प्रयागराज से लाया गया गंगाजल, आम आदमी समेत पुलिसकर्मियों ने उठाया लाभ

कुंभ नगरी प्रयागराज से लाया गया गंगाजल, आम आदमी समेत पुलिसकर्मियों ने उठाया लाभ

कुंभ नगरी प्रयागराज से लाया गया गंगाजल, आम आदमी समेत पुलिसकर्मियों ने उठाया लाभ

कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ में देश और दुनिया भर के करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस भव्य आयोजन का हिस्सा नही बन सके हैं। उनके लिए शासन के आदेश पर फायर ब्रिगेड और पुलिस द्वारा अनोखी पहल करते हुए फायर टेंडर में प्रयागराज से गंगाजल भरकर कानपुर लाया गया। इसके बाद मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों समेत शहर के आम लोगों को यह जल वितरित किया गया।

पुलिस कर्मियों द्वारा फायर टेंडर को फूलों से सजाकर पुलिस लाइन लाया गया। जहां पर पहले से ही मौजूद श्रद्धालुओं में पवित्र गंगाजल पाने के लिए होड़ सी मच गई। पुलिसकर्मियों समेत तामम शहरवासियों ने गंगाजल प्राप्त किया। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मियों समेत तमाम ऐसे आम लोग हैं जो किसी कारणवश कुंभ स्नान के लिए नहीं पहुंच सके हैं। उनके लिए मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश के सभी शहरों में फायर टेंडरों द्वारा गंगाजल लाकर उन्हें वितरित किया जा रहा है। यह हम सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि संगम नगरी नही पहुंच पाने के बाद भी वहां का शुद्ध गंगा जल सभी को मिल रहा है।

जिसका बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पुलिस कर्मी लाभ उठा रहे हैं।