प्रयागराज: रेलवे ने सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दस आरोपियों को पकड़ा

रेलवे ने सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दस आरोपियों को पकड़ा

प्रयागराज: रेलवे ने सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दस आरोपियों को पकड़ा

प्रयागराज, 01 जुलाई। प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4-5 पर गुरूवार को यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि गाड़ी 02802 के आगमन पर बी-1 कोच की महिला यात्री सोनम सिंह के पर्स से आभूषण का डिब्बा चोरी हो गया था। महिला यात्री की तहरीर पर जीआरपी प्रयागराज में मु.अ.सं. 126/21 के अंतर्गत धारा 380 आईपीसी में केस दर्ज किया गया था। इस सम्बंध में अपराधियों की धरपकड़ हेतु उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार टीम का गठन किया गया।
निरीक्षक बुधपाल के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर सुधीर, सब इंस्पेक्टर रिंकू सिंह स्टाफ व जीआरपी प्रयागराज के निरीक्षक राममोहन राय, सब इंस्पेक्टर अजीत शुक्ला को गस्त के दौरान यात्री सामान की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 10 सदस्यों (6 महिला, 1 बाल अपचारी महिला व 3 पुरुष) को प्लेटफॉर्म 4-5 के हावड़ा एंड के पास प्रयागराज के साइन बोर्ड के पास चोरी के माल के साथ पकड़ा। 

गिरफ्तार अभियुक्तों में सीमा देवी (42), उषा देवी (35), नैना (24), गुनगुन पुत्री मोहन पासी (महिला बाल अपचारी) चिंकी (30), राशिता बेग (40), जापानी बेद (33), चंदन यादव (25), मोहन पासी महेश पासी (35) शामिल हैं। इन अभियुक्तों के पास से कुल 12 लाख, 83 हजार कीमत की 06 अंगूठी पीली धातु, एक हीरे की अंगूठी, दो सोने के कंगन, एक मटर माला, एक मंगल सूत्र तीन अदद चेन, दो कान के टाप्स, एक नथिया, दो कान के झुमके, एक मांग टीका, दो सफेद पायल की धातु, एक मोबाइल वीवो एंड्रॉयड सहित एक माइक्रोमैक्स कीपैड मोबाइल बरामद किया गया।