कांग्रेस की मैराथन में जमकर हंगामा, लगे चीटर-चीटर के नारे

कांग्रेस की मैराथन में जमकर हंगामा, लगे चीटर-चीटर के नारे

कांग्रेस की मैराथन में जमकर हंगामा, लगे चीटर-चीटर के नारे

मेरठ, 19 दिसम्बर । ’लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ थीम पर कांग्रेस की रविवार को हुई महिला मैराथन में जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई। विजेता के निर्णय को लेकर बिफरी लड़कियों ने जमकर हंगामा और आयोजकों पर चीटिंग करने के आरोप लगाए। लड़कियों ने चीटर-चीटर के नारे लगाकर अपनी टीशर्ट और हैंडबैंड आयोजकों पर फेंक दिए।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ’लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नारा देकर लड़कियों को अपने पक्ष में करने की मुहिम चलाई है। पूरे प्रदेश में इस थीम पर लड़कियों की मैराथन आयोजित की जा रही है। रविवार को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैराथन का आयोजन किया गया। प्रथम विजेता को स्कूटी, द्वितीय विजेता को मोबाइल और तीसरे विजेता को स्मार्ट बैंड का पुरस्कार तय किया गया। मैराथन के लिए सुबह नौ बजे का समय तय किया गया था। लड़कियां अपने अभिभावकों के साथ सुबह ही स्टेडियम पहुंच गई।

मुख्य अतिथि बॉक्सर विजेंद्र सिंह के समय पर नहीं पहुंचने और टीशर्ट कम पड़ने के कारण मैराथन साढे़ 11 बजे शुरू हुई। इसे लेकर भी मैराथन शुरू होने से पहले भी जमकर हंगामा हुआ। मैराथन पूरी होते ही लड़कियों ने हंगामा शुरू कर दिया। दौड़ने आई लड़कियों ने मैराथन आयोजकों पर रिजल्ट में चीटिंग और धांधली का आरोप लगाकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की। इसे लेकर लड़कियों और आयोजकों में जमकर नोक-झोंक हुई। लड़कियों ने मैदान में आयोजकों के खिलाफ चीटर-चीटर लूजर-लूजर कहकर नारेबाजी की। लड़कियों ने मुख्य अतिथि बॉक्स विजेंद्र सिंह की भी एक नहीं सुनी और उनका विरोध किया। लड़कियों ने आरोप लगाया कि मैराथन के रिजल्ट में गड़बड़ी की गई है। लड़कियों ने आयोजकों से मिली टीशर्ट और हैंडबैंड मंच पर फेंक दिए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने जैसे ही फिर से दौड़ कराने की बात मंच से कही तो वहां हंगामा तेज हो गया। इसके बाद ड्रोन के जरिए परिणाम घोषित कराने के ऐलान पर भी जमकर हंगामा हुआ। कई घंटे तक स्टेडियम में हंगामा होता रहा। कांग्रेस नेता मोनिका शर्मा ने एबीवीपी पर अपने कार्यकर्ताओं को भेजकर आयोजन खराब करने का आरोप लगाया। इसके बाद कांग्रेस नेता भी वहां से मौका देखकर खिसक गए। कार्यक्रम में मिस फेमिना मान्या सिंह, अर्चना गौतम, पूनम पंडित, हरिकिशन अंबेडकर आदि उपस्थित रहे।