खूंखार सम्राट औरंगजेब को बुंदेलखंड के योद्धा 'छत्रसाल' ने कैसे धूल चटाई, वेब सीरीज में जीवंत
खूंखार सम्राट औरंगजेब को बुंदेलखंड के योद्धा 'छत्रसाल' ने कैसे धूल चटाई, वेब सीरीज में जीवंत
बांदा, 09 अगस्त । बुंदेलखंड के राजा छत्रसाल राष्ट्र प्रेम और अपने वीरता के बारे में जाने जाते हैं। युग प्रवर्तक महाराजा छत्रसाल के शौर्य, श्रद्धा और सेवा के छिपे इतिहास को अपने में समेटे हुए ‘छत्रसाल’ वेब सीरीज जिसे देखकर बुंदेलखंड के ही नहीं पूरे देश के लोग जान पाएंगे कि उस समय के खूंखार सम्राट औरंगजेब को कैसे एक बुंदेला योद्धा ने धूल चटाई थी।
एक शक्तिशाली और न्यायप्रिय शासक और अपने लोगों के प्रति समर्पित राजा महाराजा केसरी छत्रसाल ने मुगलों के फैैलते साम्राज्य को कमजोर करने और अपने बुंदेलखंड को मुक्त कराने के लिए कई लड़ाइयां लड़ी। उस 16वीं शताब्दी के एक गुमनाम महानायक की अनकही कहानी को परदे पर जीवंत किया गया है।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड के राजा थे, जिनका वंश मस्तानी, शमशेर बहादुर पहला, हर्दे साह, अली बहादुर पहला, भारती चंद एवं जगत राय ने आगे बढ़ाया। साथ ही उन्हें इस बात की सीख भी दी गई कि अपने शान को बरकरार कैसे रखा जाता है, साथ ही किस प्रकार दुश्मनों का सामना किया जाता है। महामति प्राणनाथ वैश्विक चेतना अभियान के तहत चौरिटेबल ट्रस्ट ने रेसानान्स डिजीटल मुंबई के माध्यम से 20 एपिसोड की वेब सीरिज तैयार की गई है।
गौरतलब है कि, महाराजा छत्रसाल के युद्ध कौशल तथा उनके महान अध्यात्मिक व्यतित्व को दुनिया में पहुंचाने के लिए तैयार किए गए वेब सीरिज छत्रसाल के संबंध में निर्माता अभ्युदय ग्रोवर तथा निर्देशक अनादि चतुर्वेदी ने महाराजा छत्रसाल की कर्म स्थली पन्ना पहुंचकर इसके संबंध में जानकारी बीते वर्ष दी थी।
पहला एपिसोड महाराजा छत्रसाल के पिता चंपत राय की वीर गाथा के साथ शुरू होती है और उनके गर्भस्थ होने से लेकर जीवन यात्रा, उनके द्वारा लड़े गए युद्ध और अध्यात्मिक जीवन चरित्र, महामति प्राणनाथ की उन पर हुई कृपा से सम्बंधित यात्रा का फिल्मांकन शो में किया गया है। पूरा शो दो साल की कड़ी मेहनत से बनाया गया है।
राजा छत्रसाल के जीवन पर बनी ये फिल्म दो दिन पहले एमएक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है। जिसमें आशुतोष राणा एवं जितिन गुलाटी के साथ रुद्र सोनी, मनीष वाधवा आदि अभिनेता भी हैं। महाराजा छत्रसाल की भूमिका में जीतेन्द्र गुलाटी दिखाई देंगे। शो में औरंगजेब की भूमिका में फिल्मकार आशुतोष राणा ने काम किया है। महामति प्राणनाथ की भूमिका में मनीष बागवा तथा महाराजा छत्रसाल की पत्नी देवकुंवरी की भूमिका में वैभवी शांडिल्य नजर आएंगे।