योगी सरकार के चार साल पूरे, सीएम ने कहा- चार साल में नहीं हुआ कोई दंगा
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उप्र सरकार ने कीर्तिमान रचा
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 19 मार्च को अपने चार साल पूरे कर रही है। इस मौके पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर उपलब्धियों का जिक्र किया। साथ ही विरोधी दलों पर कई मुद्दों को लेकर कटाक्ष भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। इस दौरान सभी त्योहार भी शांतिपूर्वक मनाए गए। पहले उत्तर प्रदेश में कोई भी त्योहार शांतिपूर्वक नहीं मनाए जा सकते थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कभी यूपी में कोई निवेश नहीं करना चाहता था, लेकिन आज यूपी निवेश की पहली पसंद बना है।
सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण काल में सरकार के सराहनीय कार्यों की सराहना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नि:संदेह इस आपदाकाल में राष्ट्रीय पटल पर एक नया उत्तर प्रदेश उभर कर आया है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश सरकार ने कीर्तिमान रचा है। देश का सबसे बड़ा प्लाज्मा बैंक आज उत्तर प्रदेश में है। लगातार स्थिति पर हमारी नजर है और प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए जो भी उचित कदम उठाने होंगे उन पर काम किया जाएगा। हमारी सरकार कोरोना से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आज सकारात्मक माहौल और अपराधियों में भय है। हमने अपराधियों की 750 करोड़ की संपत्तियां जब्त की हैं। भूमाफिया के कब्जे से जमीनें छुड़ाई गईं हैं और उन पर विकास के काम किए जा रहे हैं। यही कारण है कि प्रदेश में आपराधिक मामलों में कमी आई है।