मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कोरोना काल में भी नहीं थमा विकास कार्य का पहिया

गोरखपुर को दिया 162 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कोरोना काल में भी नहीं थमा विकास कार्य का पहिया

गोरखपुर, 04 जुलाई । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में 162 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें गोरखपुर महानगर के साथ पिपराइच और कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विकास कार्य शामिल हैं। कोरोना वायरस से निपटने को चलने वाली लड़ाई और उसके साथ हो रहे विकास कार्यों को जिजीविषा का परिणाम बताया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया पिछले 15-16 महीनों से कोरोना महामारी से त्रस्त है। लेकिन इसके खिलाफ होने वाले संघर्ष में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी ने मिलकर लड़ाई लड़ी है।

उन्होंने कहा कि अब भी निरंतर प्रयास हो रहा है। प्रदेश में शासन, प्रशासन, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना वारियर्स, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय स्तर पर तैयार टीमों ने अच्छा कार्य किया है और कर भी रहे हैं। सबने मिलकर अपने अपने स्तर से 'सेवा ही संगठन है' के संकल्प के साथ अनेक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया। उसका सकारात्मक परिणाम है कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश अब सुरक्षित है। इसे पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी का सामना करते हुए इस चुनौती से निपटने का कार्य हुआ। विकास की योजनाएं भी जारी रहीं। विकास का पहिया थमा नहीं। यह जिजीविषा का परिणाम है। अब हम यह विश्वासपूर्वक कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश बेहतर परिणाम देने में सफल रहा है।

उन्होंने कहा कि इस सकारात्मक रूप से जूझने की हिम्मत की वजह से सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य यूपी में बेरोजगारी का रेट सबसे कम है। क्योंकि किसी भी स्तर पर विकास योजनाओं को थमने नहीं दिया गया। हर एक स्तर पर विकास से जुड़ी गतिविधियों को जारी रखा गया।