13 लाख वोटर कौशाम्बी में चुनेगे "गांव की सरकार" का प्रतिनिधि

-- हर पोलिंग बूथ पर तैनात होंगे इंचार्ज पोलिंग बूथ, ग्राम प्रधान के 4309, बीडीसी के 3341 व् जिला पंचायत सदस्य के 514 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है।

13 लाख वोटर कौशाम्बी में चुनेगे "गांव की सरकार" का प्रतिनिधि
मतदान सामग्री लेकर रवाना होते मतदान कर्मी

 कौशाम्बी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा। अफसरों ने मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये जाने का दावा किया है। बुधवार को सुबह 10 बजे से ही मतदान कर्मी अपने अपने ब्लाक परिसर में पहुंच कर मतपेटियों व् मतपत्रों को प्राप्त किया। मतदान कार्य में लगाए गए पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मी सुरक्षा कर्मियों सहित अपने अपने मतदान स्थल को जोनल व्अ सेक्टर मजिस्ट्रेट की देख रेख में रवाना कर दिया गया। इस दौरान मतदान कर्मियों को कोविड नियमो का कड़ाई से पालन करने और कराने का निर्देश भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया है। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद की 13 लाख जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में अपनी भागेदारी देगी। अफसरों ने इसके लिए 1300 मतदेय स्थल (बूथ) बनाये गए है। जिनमे 300 से अधिक मतदान स्थल संवेदनशील व् अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए है। इनमे 110 पोलिंग बूथों को अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर सामान्य बूथ की तुलना में 4 पुलिस कर्मी अधिक व् एक सब इन्स्पेक्टर की तैनाती रहेगे। 

एसपी अभिनंदन ने बताया, मतदान की सुरक्षा के मद्देनज़र तैयारी पूरी कर ली गई है। बड़े पैमाने पर मतदान के दिन खतरा पैदा करने वाले लोगो पर प्रभावी कानूनी कार्यवाही की गई है। नए प्रयोग के तौर पर पहली बार जनपद में आईपीसी ( इंचार्ज पोलिंग सेंटर ) नियुक्त किया गया है। जो अफसरों को सीधे सूचनाएं देंगे। 


जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया, मतदान की प्रक्रिया के दौरान हर तरह की स्थिति परिस्थिति ने निपटने के लिए प्रशासन ने जनपद को तीन जोन और 8 सेक्टर में बांटा है।

एक सेन्ट्रल कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमे सभी तरह  शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराये जाने के प्रबंध होंगे। मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराये जाने के लिए करीब 5 हज़ार से अधिक अधिकारी, कर्मचारी, व् सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है।