प्रियंका गांधी पर सिद्धार्थ नाथ सिंह का व्यंग्यात्मक तीखा प्रहार

सरकार नहीं किसी कम्पनी के कर्मचारी हैं एम्बुलेंस चालक : सिद्धार्थ नाथ

प्रियंका गांधी पर सिद्धार्थ नाथ सिंह का व्यंग्यात्मक  तीखा प्रहार

लखनऊ, 29 जुलाई । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को व्यंग्यात्मक तरीके से तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा जी आपके सोच की दाद देनी होगी। आप एम्बुलेंस पर तो प्यार जता रही हैं, पर उन गम्भीर मरीजों की तनिक भी फिक्र नहीं है, समय पर इलाज न मिलने से जिन गम्भीर रोगियों की जान पर संकट है उनकी और उनके परिजनों की आपको तनिक भी चिंता नहीं है। कुछ कहने के पहले सोच तो लिया करें।

उन्होंने कहा कि आप सिर्फ सनसनी पैदा करती हैं। सनसनी खबर नहीं होती। न इसका कोई स्थायी प्रभाव होता है। कहा कि प्रदेश में सिर्फ पर्यटन के लिए आने वाली प्रियंका को जनता की पीड़ा से क्या लेना देना।



कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयान पानी के बुलबुले जैसे हैं, जो क्षण भर के लिए बस ध्यान आकर्षित करते हैं। वैसे भी एम्बुलेंस के जिन चालकों के प्रति उनका अचानक से प्यार उमड़ा है, उनका सरकार से कोई लेना-देना नहीं। वे एक कम्पनी के कर्मचारी हैं। जो भी ऐक्शन ले रही है, वह कम्पनी ले रही है। पर दूसरे के फ़टे में टांग अड़ाना आपकी आदत हो गई। ऐसे अनर्गल बयानों से कांग्रेस की खोई जमीन वापस मिलने से रही। आपके ऐसे बयानों से यही साबित होता है कि आप अपनी पार्टी के शिखर पर बैठे तमाम शून्यों की ही तरह एक और शून्य हैं।



उन्होंने कहा कि ऐसे नाजुक समय में प्रियंका ने गैरजिम्मेदार बयान देकर कांग्रेस का गंदा चेहरा एक बार फिर दिखाया है। मालूम हो कि आज किए गए एक ट्वीट में प्रियंका गांधी वाड्रा ने एम्बुलेंस कर्मियों को बर्खास्त किए जाने पर आक्रोश जताया।