कानपुर: सवारियों से भरी रोडवेज बस के ब्रेक फेल होकर हाइवे किनारे घुसी, फल विक्रेता की मौत छह घायल

घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती ड्राइवर भाग निकला

कानपुर: सवारियों से भरी रोडवेज बस के ब्रेक फेल होकर हाइवे किनारे घुसी, फल विक्रेता की मौत छह घायल

कानपुर, 29 जुलाई । कानपुर से प्रयागराज जनपद के लिए सवारियां लेकर निकली परिवहन निगम की बस के महाराजपुर इलाके में ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होते ही चलती बस अनियंत्रित हो गई और हाइवे किनारे दुकान सहित कई लोगों को रौंदती हुई जाकर रूकी। इस हादसे में बस के पहियों के नीचे कुचलने से एक फल विक्रेता की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घटना देख चालक मौके से भाग निकला और सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस ने शव व बस को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।



जानकारी के मुताबिक, विकास नगर डिपो की रोडवेज बस गुरुवार को झकरकटी बस अड्डे से सवारियां लेकर प्रयागराज के लिए निकली। महाराजपुर इलाके में सरसौल इलाके से गुजरते हुए रोडवेज बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होते ही बस बेकाबू हो गई और चालक के काफी प्रयास के बावजूद नहीं रुकी। अनियंत्रित बस ने हाइवे किनारे फल विक्रेता को रौंदता हुए कई लोगों को टक्कर मारकर एक दुकान में जा घुसा। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस बीच घटना से सवारियों व लोगों में चीख-पुकार मच गई।

सूचना पर थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौक पर पहुंचे और ग्रामीणों ने बस के नीचे फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत से निकाला। उन्होंने बस की टक्कर से घायल छह लोगों को कांशीराम हॉस्पिटल भिजवाया और यात्रियों को दूसरी बस से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है।



जांच टीम कानपुर से रवाना



बस हादसे की जानकारी पर एआरएम राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच के लिए टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आते ही लापरवाही करने वाले लापरवाह चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बस का भी टेक्निकल मुआयना कराया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि हादसे के कारण क्या रहा।