कानपुर के हैलट में मंत्री नंदी ने पकड़ी दवाओं की धांधली
कानपुर के हैलट में मंत्री नंदी ने पकड़ी दवाओं की धांधली
कानपुर, 17 मार्च । हैलट अस्पताल में निरीक्षण के लिए गुरुवार को पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने खामियां मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्राचार्य को दूर करने का निर्देश दिया है।
मंत्री ने निरीक्षण के दौरान दवा होने के बावजूद फार्मासिस्ट को तीमारदारों को बाहर से लेने के लिए कहा रहा था। यह सुनते ही मंत्री ने कड़ी फटकार लगाई और कहा कि इसे यहां हटाया जाए।
हैलट अस्पताल परिसर में बने नया सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां दवा काउंटर से लेकर ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर समेत अन्य विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले यहां ओपीडी में आए मरीज के तीमारदारों जफरीन और तबस्सुम से इलाज को लेकर पूछताछ की। दोनों ने संतुष्ट जवाब दिया।
मंत्री को नहीं दिखा सके दवा का रिकॉर्ड
इसके बाद वे दवा वितरण केंद्र पहुंचे। वहां पर करीब आधे घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें तमाम तरह की गड़बड़ियां देखने को मिलीं। उन्होंने मेडिकल स्टाफ से दवा का रिकॉर्ड दिखाने को कहा लेकिन मौके पर रिकॉर्ड नहीं मिला। दवाओं के वितरण में अनियमितता मिली। निरीक्षण के दौरान जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय काला वहां पर मौजूद थे। मंत्री ने उनसे पूछा कि इतना बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर है। यहां ऐसे धांधली होगी तो कैसे काम चलेगा। उन्होंने प्रिंसिपल डॉ संजय काला से कहा कि जल्द इन कमियों को दूर किया जाए।