फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने की कार्यवाही

फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने की कार्यवाही

फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने की कार्यवाही

प्रयागराज, 17 मार्च । सीएमओ प्रयागराज के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अवैध अस्पतालों पर कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत गुरूवार को जनपद के शंकरगढ़ क्षेत्र एवं शहर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है।

शंकरगढ़ में अधीक्षक डॉ अभिषेक सिंह के नेतृत्व में नारीबारी के फूल तारा में चल रहा एक फर्जी अस्पताल को सील किया गया। उक्त अस्पताल को एम ए खान फर्जी तरीके से संचालित कर रहा था। जिस पर अधीक्षक ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए सीएमओ को रिपोर्ट भेजी है। इस अवसर पर अधीक्षक ने कहा है कि अन्य फर्जी अस्पतालों पर भी कार्रवाई होगी। इसके लिए शंकरगढ़ में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे अस्पतालों की सूची बनायी गयी है और जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जायेगी।



गोबर गली में क्लीनिक पर कार्रवाई

इसी प्रकार शहर में सीएवी इण्टर कॉलेज के पीछे गोबर गली में कई वर्षों से संचालित क्लीनिक पर टीम ने छापेमारी की। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ तीरथ लाल के नेतृत्व में पहुंची टीम को देखकर एक अवैध क्लीनिक संचालक डॉ शैलेश बंद कर भाग गया, जबकि दो अन्य चिकित्सक के यहां छापेमारी हुई। इनके पास कोई डिग्री नहीं मिली, लेकिन काफी अर्से से हड्डी के मरीजों का इलाज कर रहे हैं।