कीर्तिमान : आईआईटी के 49 छात्रों को मिला एक करोड़ से अधिक का ऑफर

प्लेसमेंट के आठवें दिन तक मिले कुल 1062 ऑफर

कीर्तिमान : आईआईटी के 49 छात्रों को मिला एक करोड़ से अधिक का ऑफर

कानपुर, 09 दिसम्बर। विश्व भर में अपनी मेधा का डंका बजाने वाले कानपुर आईआईटी के छात्रों ने एक फिर अपनी प्रतिभा वैश्विक पटल पर दिखा दी। प्लेसमेंट के आठवें दिन भी 49 छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक के ऑफर मिले हैं। यहां के 1062 छात्रों को अब तक अलग-अलग प्रकार के ऑफर मिल चुके हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद इस वर्ष कानपुर आईआईटी के छात्रों की मांग दुनिया की प्रमुख कंपनियों में तेजी से बढ़ी है। इसी के चलते प्लेसमेंट सीजन 2021-22 में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए आईआईटी कानपुर ने नियोक्ताओं द्वारा किए गए प्रस्तावों में नई ऊंचाइयों को देखा है। वस्तुतः एक दिसम्बर को सीजन की शुरुआत करते हुए संस्थान को आठवें दिन के अंत में कुल 1062 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से 885 स्वीकार किए गए। यह 156 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) के अतिरिक्त है, जो पहले ही स्वीकार किए जा चुके थे, जिनमें से 207 की पेशकश की गई थी। कुल मिलाकर अब तक एक करोड़ रुपये से ऊपर के 49 ऑफर मिल चुके हैं।

आईआईटी ने इस सीजन में अब तक एक्सट्रिया, ईएक्सएल, ग्रेविटॉन, गोल्डमैन सैचस, आईसीआईसीआई बैंक, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, ओला, रूब्रिक, सैमसंग, क्वाडआई, उबर, टाइगर एनालिटिक्स जैसे शीर्ष रिक्रूटर्स को आकर्षित किया है।

आईआईटी के प्रवक्ता ने कहा, आईआईटी कानपुर ने इस बार सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट हायरिंग ट्रेंड देखा है, संख्या बहुत उत्साहजनक है और पिछले वर्षों की तुलना में बहुत अधिक है। संस्थान और उसके छात्रों पर नियोक्ताओं का यह बढ़ता विश्वास, उत्कृष्टता के लिए आगे बढ़ने लिए आईआईटी कानपुर के संकल्प को दर्शाता है।

अब तक कुल 1041 छात्रों ने 156 पीपीओ और 885 प्लेसमेंट फेज-1 ऑफर स्वीकार कर नौकरी हासिल की है। 8वें दिन तक, 287 कंपनियों ने अपनी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है और अगले कुछ दिनों के लिए कुछ और कंपनियां प्रतीक्षारत हैं।