बैंक के लॉकर से चोरी हुए ग्राहकों के करोड़ों रुपये के जेवर
पुलिस कमिश्नर से मिले ग्राहक और व्यापारी नेता, जिम्मेदारी पर हो सख्त कार्रवाई
कानपुर, 06 अप्रैल। फीलखाना क्षाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी बैंक के लॉकर से करोड़ों रुपये के जेवर चोरी होने का मामला बुधवार को सामने आया है। ग्राहकों का आरोप है कि बैंक कर्मियों की मिलीभगत से यह जेवर चोरी हुए हैं। मामले को लेकर ग्राहकों और व्यापारी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करके जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
फीलखाना थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक में लॉकर की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस बैंक के लॉकर से रानीघाट निवासी शकुंतला पोद्दार और मंजू भाटिया समेत तीन बैंक ग्राहकों के करीब दो करोड़ रुपये के आसपास जेवर गायब हो गये। इस मामले की जानकारी बैंक ग्राहकों को हुई तो उनके होश उड़ गए और हंगामा करने लगे। बैंक में पुलिस अधिकारी, बैंक के अधिकारी पहुंचे और करवाई का आश्वासन दिया। साथ ही बैंक प्रबंधक राम प्रसाद ने लॉकर इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया। क्षेत्र के व्यापारी नेता विनोद गुप्ता की अगुवाई में बैंक पहुंचे और व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुये हंगामा किया। उसके बाद ग्राहक और व्यापारी पुलिस कमिश्नर आवास पहुंचकर ज्ञापन देकर मामले का खुलासा करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि बैंक के समस्त स्टाॅफ पर कार्रवाई हो और बर्खास्त किया जाए। महिला ग्राहक रोने लगीं और बेहोश होकर गिर पड़ी। उसने बताया कि उसका सब कुछ चला गया, पुस्तैनी जेवर और बेटी, बहन मां के जेवर लॉकर में 40 साल से रखे थे। व्यापारी नेता ने कहा कि तीन दिन में खुलासा नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करेंगे, क्योंकि बैंक के विश्वास की बात है।