कानपुर में जीका वायरस संक्रमण का बढ़ रहा प्रकोप, आंकड़ा पहुंचा 105

चकेरी क्षेत्र में ही वायरस का बढ़ रहा संक्रमण, मुख्यमंत्री करेंगे दौरा

कानपुर में जीका वायरस संक्रमण का बढ़ रहा प्रकोप, आंकड़ा पहुंचा 105

कानपुर, 09 नवम्बर । शहर सहित लखनऊ और दिल्ली की टीमें जीका वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। इसके बावजूद शहर में जीका वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को और 16 मरीजों में जीका वायरस की पुष्टि हुई और आंकड़ा 105 पहुंच गया है। वहीं मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्र चकेरी का दौरा करेंगे, जिससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है।

कानपुर में जीका का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह 16 और मरीजों में जीका संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन नए मरीजों के आने से अब कानपुर में जीका पॉजिटिव केसों की संख्या 105 पहुंच गई है। अभी तक शहर में 89 जीका मरीजों की संख्या रही है। नए मरीज भी चकेरी क्षेत्र से रिपोर्ट हुए हैं। साफ है कि जीका वायरस ने चकेरी के सभी इलाकों को जकड़ लिया है। सेन्टर बिन्दु अभी भी तिवारीपुर और पोखरपुर बना है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नेपाल सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट में 16 और मरीजों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। यह सभी केस भी चकेरी क्षेत्र के हैं और पूरे क्षेत्र की बराबर मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही करीब चार किमी के दायरे में रोजाना फांगिग कराई जा रही है।

मेडिकल कालेज का स्टाफ लखनऊ हुआ रवाना

जीका वायरस के संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पशोपेश में है। स्वास्थ्य विभाग भी अभी तक जीका के विषय में बहुत कुछ जानकारी नहीं कर पाया है। इसको देखते हुए गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कालेज की एक टीम लखनऊ में ट्रेनिंग के लिए रवाना हो गई है। सीएमओ ने बताया कि जीका की जांच के लिए केजीएमयू से 100 किट मंगाई गई है और जांच के बाद नमूने भेजे जाएंगे।