प्रान्तीय संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता में केशव संकुल बना सर्वविजेता
प्रान्तीय संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता में केशव संकुल बना सर्वविजेता
प्रयागराज, 09 नवम्बर । सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज लालगंल अझारा, प्रतापगढ़ में 08 से 09 नवम्बर तक प्रान्तीय संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें केशव संकुल प्रयागराज के छात्रों ने अपनी मेधा शक्ति का प्रदर्शन कर 6 स्वर्ण और 4 रजत पदकों के साथ सर्वविजेता की ट्रॉफी अपने नाम किया।
प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइन्स के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में काशी प्रान्त के 08 संकुलों से अपने-अपने संकुलों के विजेता छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विजयी प्रतिभागियों में कथा-कथन शिशु वर्ग से एक स्वर्ण पदक, तात्कालिक भाषण किशोर व तरूण वर्ग में दो स्वर्ण, प्रश्नमंच किशोर वर्ग में तीन स्वर्ण, कथा कथन बाल वर्ग में एक रजत तथा प्रश्नमंच तरुण वर्ग में तीन रजत पदक प्राप्त किये हैं।
विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता पर, काशी प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं केशव संकुल प्रमुख एवं समस्त आचार्य बन्धुओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों एवं उनकी तैयारी में लगे हुए आचार्यों को बधाईं दी।