सात करोड़ के मोबाइल लूटकांड का सरगना और एक साथी गिरफ्तार
13 आरोपितों को पुलिस पूर्व में भेज चुकी है जेल
मथुरा, 09 नवम्बर । थाना फरह क्षेत्रान्तर्गत पांच अक्टूबर को ओपो कम्पनी के 8.990 मोबाइल लदे करोड़ों रुपये कीमत के मोबाइल बक्शों को लूटते हुए ट्रक चालक को अज्ञात बदमाशों ने बंधक बनाते हुए करोड़ों रुपये के मोबाइल लूट लिए थे। इस गैंग के मुख्य सरगना को फरह पुलिस ने भरतपुर पुल के पास से उसके साथी समेत पकड़ लिया है। उसके कब्जे से लाखों रुपये के मोबाइल फोन और कैश बरामद हुआ है। वहीं, घटना में संलिप्त फरार बाकी आरोपितों की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
इसी कड़ी में फरह थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने सर्विलांस, स्वॉट व एसओजी टीम ने भरतपुर जाने वाले रोड पर पुल से मंगलवार को मुज्जी उर्फ मुजाहिद, अशरूद्दीन को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही से गांव विशम्भरा से 791 मोबाइल बरामद कर लिया है। साथ ही मोबाइलों की बिक्री से मिली रकम भी बरामद कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने पहले ही 13 आरोपितों को जेल भेज चुकी है। इनके पास से एक करोड़ 70 लाख रुपये की कीमत के मोबाइल रिकवर हुए थे। मंगलवार को इस घटना का मुख्य आरोपित मुजाहिद और उसके साथी नसरुद्दीन को अरेस्ट किया गया है। इनके कब्जे से 791 की संख्या में मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं, जिनकी मार्केट कीमत 80 लाख रुपये के करीब है। अब तक की कुल बरामदगी में तकरीबन दो करोड़ 50 लाख रुपये के मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं। इस तरह से अब तक की कुल रिकवरी की कीमत दो करोड़ 80 लाख रुपये से पार हो गई है। इनके ऊपर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।