ऑटो चालक ने सूझबूझ से पकड़ा बदमाश
ऑटो चालक ने सूझबूझ से पकड़ा बदमाश
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। एक ऑटो चालक ने सतर्कता और सूझबूझ का परिचय देते हुए जहरखुरानी करने वाले एक बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। बदमाश उसके ऑटो में एक बुजुर्ग महिला को बेहोश कर उसके जेवरात की चोरी कर रहा था। पुलिस को बदमाश के कब्जे से एक मोबाइल फोन, रुपये और महिला के जेवरात बरामद किया है। बेहोश महिला को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारिंयों ने बताया कि बदमाश को पकड़वाने में मदद करने वाले ऑटो चालक को पुरस्कृत किया जाएगा।
डीसीपी उषा रंगनानी ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान सेक्टर 44ए चंडीगढ, पंजाब निवासी गुरमीत सिंह (55) के रूप में हुई है। वह आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने के कई मामले दर्ज हैं। बुराडी निवासी टीटू पेशे से ऑटो चालक है।
रविवार को एक व्यक्ति ने मॉडल टाउन की ओर जाने के लिए ऑटो किराए पर लिया। उसके साथ एक बुजुर्ग महिला थी, जो बेहोश की हालत में थी। टीटू को उस व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगा और वह ऑटो चलाने के दौरान शीशे से उस व्यक्ति पर नजर रख रहा था। इस दौरान उसने देखा कि आरोपित व्यक्ति महिला के पहने सोने की चूडियों को तोड रहा है।
साथ ही उसकी सोने की अंगूठी और पर्स को अपने पास रख लिया। यह देखकर टीटू ने चतुराई से काम लिया और उसकी हरकत को देखकर शांत रहा। करीब पौने चार बजे वह आजादपुर मेट्रो स्टेशन के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास जाकर ऑटो रोक दिया।
पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी ऑटो से छलांग लगाकर भागने लगा। ऑटो चालक के इशारा करने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर आरोपित को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो सोने के कंगन, एक सोने की अंगूठी, एक पर्स, मोबाइल फोन और 1160 रुपये मिले हैं।
शुरूआती जांच में पता चला कि ऑटो में बैठी बुजुर्ग महिला बेहोशी की हालत में है। पुलिस ने तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में गुरमीत ने बताया कि वह लूटपाट करने के लिए बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया था। जांच में पता चला कि गुरमीत के खिलाफ मंगोलपुरी और पार्लियामेंट थाने में इसी तरह के मामले दर्ज है। जबकि जनकपुरी में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।