पुलिस के लिए सिरदर्द बने लापता हिस्ट्रीशीटर

पुलिस के लिए सिरदर्द बने लापता हिस्ट्रीशीटर

पुलिस के लिए सिरदर्द बने लापता हिस्ट्रीशीटर

मुरादाबाद, 09 जनवरी । विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। आचार संहिता लागू होने से पहले एक लाख से अधिक लोगों को नोटिस जारी कर पाबंद करने की कार्रवाई कर दी गई है। लेकिन इसके साथ ही पुलिस के लिए लापता हिस्ट्रीशीटर सिरदर्द बन गए हैं।

बीते दिनों मुरादाबाद पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बरेली जोन ने लापता हिस्ट्रीशीटरों की संख्या देखकर चिंता व्यक्त की थी। वहीं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि इन सभी हिस्ट्रीशीटरों को खोजकर लाया जाए। अगर यह जनपद से बाहर हैं तो इनकी लोकेशन को ट्रेस करने के साथ ही इनके बारे में जानकारी जुटाने की कार्रवाई की जाए।

आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहने के कारण पुलिस बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई करती है। प्रत्येक थाने में इन पुलिस के द्वारा घोषित हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी रहती है। मुरादाबाद मंडल के पांच जनपदों में पुलिस विभाग के द्वारा अभी तक 6619 बदमाशों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा बिजनौर जनपद में लगभग 1866 बदमाशों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है। जबकि दूसरे नंबर में मुरादाबाद में करीब 1564 हिस्ट्रीशीटर हैं। वहीं मौजूदा समय में मंडल के पांच जनपदों से लगभग 1074 हिस्ट्रीशीटरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। चुनाव से पहले इन लापता हिस्ट्रीशीटरों को खोजना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

बीते दिनों एडीजी राजकुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा था कि लापता हिस्ट्रीशीटरों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जाए। शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराने के लिए लापता हिस्ट्रीशीटरों को खोजना जरूरी है। सबसे ज्यादा मुरादाबाद जनपद में करीब 278 लापता हैं। इनके बारे में पुलिस के पास अभी तक कोई सूचना नहीं हैं। हालांकि बीते दिनों अभियान चलाकर पुलिस ने बिहार, दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों से हिस्ट्रीशीटरों को खोजकर जेल भेजने की कार्रवाई की थी। लेकिन इसके बाद लापता हुए एचएस की संख्या में कोई बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। एडीजी के निर्देश के बाद सभी जनपदों में पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों को हिस्ट्रीशीटरों को खोजकर लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।