बच्चों के विवाद में पड़ोसियों ने दंपती को पीटा, पति की मौत

मृतक के भाई की तहरीर पर चार पर गैर इरादन हत्या का केस दर्ज

बच्चों के विवाद में पड़ोसियों ने दंपती को पीटा, पति की मौत

मुरादाबाद 24 फरवरी । बच्चों के विवाद में पड़ोसियों ने बुधवार देर रात मझोला थाना क्षेत्र निवासी रोडवेज स्टेशन पर कुली का कार्य करने वाले मोहम्मद रईस और उसकी पत्नी को मारा पीटा था। घटना के थोड़ी देर बाद ही कुली की मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी का उपचार चल रहा है। मामले में भाई की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले आरोपितों और उसके रिश्तेदार समेत चार पर गैर इरादन हत्या का केस दर्ज किया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद देर शाम मृतक शव परिजनों को सौंप दिया गया और परिजनों ने मझोला थाना के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र के मियां कालोनी गली नंबर-8 निवासी मोहम्मद रईस (45 वर्ष) रोडवेज स्टेशन पर कुली का काम करते थे। परिवार में पत्नी नसरीन जहां और पांच बच्चे हैं। रईस का पैतृक मकान गलशहीद के असालतपुरा स्थित छोटी मंडी में है।

रईस भाई अमीर ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे भतीजे फैज आलम का पड़ोस में रहने वाले तसलीम के बेटे फरमान से विवाद हो गया। विवाद के बाद तस्लीम ने भतीजे फैज आलम को पीट दिया। शोर सुनकर फैज के पिता रईस और मां नसरीन बचाने पहुंच गए। आरोप है कि बीच बचाव करने पर आरोपी तस्लीम अपने भाई यूनुस, साले हसीब और यूनुस के बेटे जुनैद को भी बुला लिया। चारों ने रईस और उसकी पत्नी और बेटे को लात-घूंसों से पीट दिया। उस समय पड़ोसियों ने किसी तरह मामला शांत कराया। थोड़ी देर बाद रईस की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे कोहिनूर तिराहे पर रहने वाले चिकित्सक के यहां ले गए। हालत बहुत अधिक गंभीर देख उन्होंने भर्ती नहीं किया। बाद में परिजन दिल्ली रोड मझोला स्थित साईं अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इस मामले में रईस के भाई अमीर ने चारों आरोपियों के खिलाफ मझोला थाने में तहरीर दी।

एसएचओ मझोला धनंजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी तस्लीम, उसके भाई यूनुस, भतीजे जुनैद और साले हसीब के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। रईस की मौत के बाद से पत्नी नसरीन व बच्चों समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

बुधवार देर रात मौत की सूचना मिलने बाद मझोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम किया गया तो उसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। पोस्टमार्टम हाउस के सूत्रों के अनुसार मृतक के कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं है इसलिए बिसरा सुरक्षित किया गया है। बिसरा जांच के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। हालांकि परिजन मारपीट के कारण मौत का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराए हैं। पोस्टमार्टम के बाद मिले मृतक के शव को गुरुवार रात्रि में गमगीन माहौल में गलशहीद क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।