वेंडर का काम छोड़कर करने लगे ट्रेनों में चोरी, चार गिरफ्तार
चलती ट्रेनों में यात्रियों के सोते ही जाग उठता था ये गैंग
सहारनपुर, 13 नवम्बर । जीआरपी ने चलती ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के 21 मोबाइल फोन बरामद होने की बात जीआरपी ने कही है। मोबाइल फोन के अलावा इनके कब्जे से नगदी और सोने के जेवरात भी मिले हैं।
एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि थाना जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार से चेकिंग के दौरान बीती देर रात को ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान जौनी उर्फ शुभम, जौनी उर्फ ढोला, उपकार और मोनू के रुप में हुई है। इनके पास से चोरी के 21 मोबाइल, 9 एमएम की पिस्तौल के दस सरकारी कारतूस और मैगजीन समेत दो पीली धातु की अंगूठी बरामद की है। चोरों के पास से पुलिस ने 1320 रुपये नगद बरामद किये हैं।
जॉनी है इस गैंग का लीडर
एसपी ने बताया कि ट्रेनों में लूट और चोरी करने वाले शातिर चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए चोरों के गैंग के लीडर जौनी उर्फ शुभम है। पूछताछ में बताया कि ये ट्रेनों में गैंग बनाकर चोरी करते थे। हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड समेत देश की राजधानी दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। यह भी पता चला है कि ये सभी चोर पहले रेलवे स्टेशन पर वेंडर थे। बाद में इन्होंने ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया।