एक सप्ताह से लापता दो युवकों के खाई में मिले शव, सड़क हादसे में गई जान

एक सप्ताह से लापता दो युवकों के खाई में मिले शव, सड़क हादसे में गई जान

एक सप्ताह से लापता दो युवकों के खाई में मिले शव, सड़क हादसे में गई जान

शिमला, 07 नवम्बर । हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के अर्की उपमंडल के दो युवकों के शव शिमला के निकट मशोबरा इलाके में एक खाई से बरामद हुए हैं। दोनों युवक एक सप्ताह से लापता थे तथा इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। रविवार सुबह मशोबरा के ठेला गांव में एक कार सड़क किनारे गहरी खाई में मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने खाई से दो युवकों के शव बरामद किए। इनकी पहचान रंजित और देवी चंद निवासी अर्की के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक 31 अक्टूबर को अपनी कार में अर्की से खटनोल गांव में एक रिटायर्ड पार्टी में गए थे, लेकिन एक सप्ताह से वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इन्हें ढूंढने के लिए जगह जगह पर तफतीश शुरू की। जब परिजनों को पता चला कि वे खटनोल क्षेत्र में गए थे। तभी परिजनों ने मशोबरा चैकी में 6 नवंबर को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सुबह से ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान लोगों के साथ पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन में डटी। तभी पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान पता चला कि ठेला के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। कार सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। पुलिस ने जब छानबीन की तो दोनों युवक खाई में पड़े हुए थे वहीं कार भी पूरी तरह से खाई में क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी। पुलिस ने शवों को आईजीएमसी पहुंचाया। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।