मीरजापुर डाक्टर के बेटे की सिर कूचकर हत्या

साथियों पर पुरानी रंजिश व भूमि हड़पने को लेकर मारने की आशंका

मीरजापुर डाक्टर के बेटे की सिर कूचकर हत्या

मीरजापुर, 12 दिसम्बर । शहर कोतवाली के रैदानी कालोनी निवासी चिकित्सक आरएन साहा के लापता बेटे सलिल कुमार साहा का शव तीन दिन बाद रैदानी कालोनी स्थित उनके ही प्लॉट के झाड़ी में खून से लथपथ मिला। सलिल की सिर कूचकर हत्या की गई थी। युवक की पुरानी रंजिश व भूमि हड़पने को लेकर हत्या होने की आशंका जताई गई।

स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी संजय कुमार वर्मा ने सीओ नगर प्रभात राय, शहर कोतवाल अरविंद मिश्रा, एसएसआई श्रीराम यादव, क्राइम ब्रांच एवं एसओजी प्रभारी विनोद यादव के साथ पहुंचकर घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पिता आरएन साहा की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बिहार के जिला मधुमनी स्थित जयनगर थाना क्षेत्र के दिल्लीपट्टी गांव निवासी सलिल कुमार साहा 40 पुत्र डाक्टर आरएन साहा घर से नौ दिसंबर की शाम बाजार जाने के लिए स्कूटी से निकले थे। देर रात तक घर वापस नहीं आए तो स्वजनों ने उनको बुलाने के लिए मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। सोचा कहीं रूक गए होंगे। दो दिनों तक उनके बारे में कोई सुराग नहीं लगा तो शुक्रवार को उनकी पत्नी पूनम ने वासलीगंज पुलिस चौकी पहुंचकर उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि उनकी स्कूटी रैदानी कालोनी स्थित उनके ही प्लॉट के बाहर खड़ी है। इसकी जानकारी होने पर पिता डाक्टर आरएन साहा, बहू पूनम वहां पहुंचे। आसपास सलिल को खोजा, लेकिन वे कहीं नहीं मिले। इसके बाद वे सब स्कूटी लेकर घर चले आए। रविवार की सुबह एक बार फिर उनकी पत्नी और बेटी शिवानी प्लॉट पर पहुंची। सोचा कि जब स्कूटी यहां मिली है तो वे कहां गए। प्लांट के अंदर जाकर देखा तो झांड़ी के पीछे बने कमरे के दरवाजे पर दीवार से सटे खून से लथपथ सलिल साहा का शव पड़ा था। उनकी सिर कूचकर हत्या की गई थी। कान काटे गए थे। सीने पर भी चोट के निशान थे। यह देख उनकी हत्या होने की आशंका जताते हुए पत्नी और बेटी चीखने चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सेवानिवृत डाक्टर का बेटा तीन दिन से लापता था। उसका शव आज उसके ही प्लॉट पर मिला है। उसकी ईंट से प्रहार कर हत्या किया जानना प्रतीप हो रहा है।

50 साल से मीरजापुर में रह रहे हैं डाक्टर आरएन साहा

रैदानी कालोनी निवासी डाक्टर आरएन साहा पेशे से आंख के डाक्टर हैं। वे मूल रूप से बिहार के दिल्लीपटटी गांव निवासी है। करीब 50 साल पहले वे मंडलीय चिकित्सालय में आंख के डाक्टर के पद पर तैनात होकर बिहार से मीरजापुर आए थे। तभी से रैदानी कॉलोनी स्थित सूचना विभाग के कार्यालय के ऊपर किराए के मकान में रह रहे हैं। उनको दो बेटियां व एक बेटा सलिल कुमार साहा थे। बेटियों की शादी हो चुकी है। करीब दस साल पहले वे नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद भी यहीं पर रह गए। बेटे सलिल,बहू पूनम व नातिन शिवानी तथा पोते शिवांशु के साथ रहते हैं। सलिल कोई काम नहीं करते थे। वे घर पर ही रहते थे। उन्होंने रैदानी कालोनी में ही साढ़े तीन बिस्वा भूमि का प्लॉट ले रखा है। डाक्टर आरएन साहा इन दिनों मंडलीय चिकित्सालय के डायलिसिस सेंटर में संविदा पर डाक्टर हैं।