रेलवे कर्मचारी की सन्देहास्पद परिस्थितियों में मौत का खुलासा: गैर इरादतन हत्या का आरोपित गिरफ्तार

रेलवे कर्मचारी की सन्देहास्पद परिस्थितियों में मौत का खुलासा: गैर इरादतन हत्या का आरोपित गिरफ्तार

रेलवे कर्मचारी की सन्देहास्पद परिस्थितियों में मौत का खुलासा: गैर इरादतन हत्या का आरोपित गिरफ्तार

जोधपुर, 07 नवम्बर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने रेलवे कर्मचारी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत के प्रकरण का रविवार को खुलासा करते हुए एक आरोपित को गैर इरादतन हत्या में गिरफ्तार किया है। जिससे अब पूछताछ चल रही है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि फलोदी में 31 अक्टूबर को चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर निवासी लक्ष्मण लाल पुत्र मोतीलाल सोनगरा का संदिग्ध हालात में शव मिला था। वह रेलवे का कर्मचारी था। इस प्रकरण में रविवार को गैर इरादतन हत्या में चाडी लक्ष्मण नगर भोजासर निवासी पवन पुत्र ओमप्रकाश विश्रोई को गिरफ्तार किया गया।

इस घटना में मृतक के पुत्र मनीष कुमार की तरफ से 1 नवंबर को रिपोर्ट दी गई थी। इसके अनुसार उसके पिता लक्ष्मण लाल रेलवे में चीफ बुकिंग सुपरवाइजर थे। जिनकी पोस्टिंग फलोदी में थी। 31 अक्टूबर को पिता को फोन किए जाने पर वह बंद मिला। इस पर वह फलोदी पहुंचा। तब बरकत कॉलोनी की एक कोठड़ी फलोदी में उनका शव संदिग्ध हालात में मिला था।

उनके मुंह व नाक से खून निकला हुआ था तथा बायीं आंख पर नीला निशान पड़ा हुआ था। मुझे पूरा शक है कि मेरे पिताजी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर बॉडी को यहां कोठरी में पटक रखी है। इस पर फलोदी थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया।

एसपी ग्रामीण कयाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम का गठन किया गया। तब पता लगा कि मृतक लक्ष्मणलाल 31 अक्टूबर को रात को करीब 11 बजे करीब फलौदी रेल्वे स्टेशन रोड पर घूमता नजर आया। उसके बाद उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति आता है फिर लक्ष्मणराम उसके साथ बैठकर जाता हुआ नजर आया। टीम द्वारा रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ, अन्य आसपास लोगों से पूछताछ, तकनीकी, घटनास्थल के सबूतों व सीसीटीवी, मुखबिरों के आधार पर घटना का टे्रस आउट किया गया एवम अज्ञात आरोपित की पहचान की गई।

ऐसे खुला मामला :

मुलजिम की दस्तयाबी के लिए भरसक प्रयास किए। मुलजिम घर से गायब मिले तथा मोबाइल फोन भी बन्द कर दिए। बाद में पवन पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई को दस्तयाब कर पूछताछ कर जांच की गई तो पाया कि मृतक लक्ष्मणलाल ने शराब के नशे में पवन से बरकत कोलोनी फलौदी जाने के लिए लिफ्ट मागी तो पवन लक्ष्मणलाल को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले आया। पवन के स्वयं का घर भी बरकत कॉलोनी में ही है। पवन अपने घर के आगे लाकर लक्ष्मणलाल को उतारा तो लक्ष्मणलाल शराब के नशे मे होने के कारण वहीं पवन के घर के आगे बैठ गया।

लक्ष्मण को घर जाने का बोला :

पवन ने लक्ष्मणलाल को जाने का कहा मगर लक्ष्मणलाल नशे में होने के कारण वहीं घर के आगे बैठ गया । लक्ष्मणलाल आरोपित पवन के घर में घुसने की बात को लेकर मृतक व आरोपित पवन के बीच धक्का मुक्की हुई। पवन के घर में कोई नहीं होने के कारण पवन ने दरवाजा बन्द करके अन्दर चला गया फोन पर गेम खेलने लगा। कुछ समय बाद पवन ने देखा तो लक्ष्मणलाल अचेत अवस्था मे पड़ा मिला तो आरोपित पवन द्वारा मृतक लक्ष्मण लाल को मृत समझकर घर के आगे से खिंचकर पास ही में सूनी कोठडी मे डाल दिया था। इस बीच लक्ष्मणलाल की बॉडी आरोपित पवन के हाथ छूटकर नीचे गिर गई थी। रास्ते में रेत होने के कारण दिखती चोट नहीं लगी बाद में मृतक लक्ष्मणलाल को खींचकर डालने के कारण उसकी पेन्ट उतर गई उसके बाद आरोपित पवन ने पेन्ट मृतक के ऊपर ही डाल दी। आरोपी पवन द्वारा मृतक की बाडी को शिफ्ट किया, मृतक का मोबाइल तोड़ा व साक्ष्य नष्ट किए।