ट्रेलर पलटने से अनाज की बोरियो के नीचे दबे चार मजदूरों की मौत, छह घायल

ट्रेलर पलटने से अनाज की बोरियो के नीचे दबे चार मजदूरों की मौत, छह घायल

ट्रेलर पलटने से अनाज की बोरियो के नीचे दबे चार मजदूरों की मौत, छह घायल

चित्तौड़गढ़, 7 नवंबर । बस्सी थाना क्षेत्र में गेहूं से भरा ओवरलोडेड ट्रेलर पलटकर रविवार शाम खाई में गिर गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से बोरों को हटवाकर शवों को बाहर निकलवाया। ट्रेलर में 40 टन गेहूं भरा था। घाटा क्षेत्र की ढलान उतरते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ब्रेक फेल होने का कारण बता रहा है।

पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम के अनुसार ट्रेलर में बैठे मजदूर संजय पुत्र जोगेंद्र, रामानंद (42) पुत्र शौकीन निवासी बिहार, सत्यनारायण (26) पुत्र देवकरण गुर्जर निवासी भीलवाड़ा और चित्तौड़ के बस्सी के रहने वाले इकबाल (45) पुत्र वजीर मोहम्मद की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई हैं। उनके आने पर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

हादसे में बिहार निवासी रोशन (18) पुत्र रामचंद्र, गोलू (20) पुत्र रामजउवा, मंगा सदा (29) पुत्र सुखदेव सदा, पोशन सदा (30) पुत्र रामकिशन सदा, दिलखुश (17) पुत्र राम चंद्र और चालक दुर्गा (25) पुत्र शंकर लाल गुर्जर निवासी भीलवाड़ा घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा हैं।

हादसे में घायल ट्रेलर चालक दुर्गा ने पुलिस को बताया कि 40 टन गेहूं बस्सी में सेठ नंदकिशोर के पास लेकर जाना था। पालघाटे गोदाम से 650 बोरों में गेहूं भरकर ट्रेलर में रखा गया। मजदूरों और चालकों को रास्ता पता नहीं होने पर गोदाम मालिक इकबाल उनके साथ गया। बस्सी में गेहूं का तौल होने के बाद गुजरात भेजा जाना था। रास्ते में मायरा घाटा से नीचे उतरते समय ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर सीधे खाई में जा गिरा। मजदूर और गोदाम मालिक ट्रेलर के नीचे दब गए। मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन को बुलाकर ट्रेलर सीधा करवाया। इसके बाद राहगीरों की मदद से एक-एक करके मजदूरों को बाहर निकाला गया। तब तक 4 गोदाम मालिक इकबाल सहित 3 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी 5 मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।