अवैध धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपित का बेटा गिरफ्तार

अवैध धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपित का बेटा गिरफ्तार

अवैध धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपित का बेटा गिरफ्तार

लखनऊ, 07 नवम्बर । अवैध घर्मांतरण मामले की जांच कर रही उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने रविवार को गौतमबुद्ध नगर से मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है। एटीएस टीम को उसके बैंक के खाते में 75 लाख रुपये आने के पुख्ता सुबूत मिले हैं।

एटीएस ने 20 जून को अवैध धर्मांतरण के मामले से जुड़े मुख्य आरोपित उमर गौतम और उसके सहयोगी मौलाना कलीम सिद्दीकी समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। धर्मांतरण के सिंडिकेट को चलाने के लिए इन लोगों को विदेश से फंडिंग किये जाने के प्रमाण मिले थे। उमर और उनके साथियों को विदेशों से तकरीबन 57 करोड़ रुपये की फंडिंग हवाला एवं अन्य माध्यमों से की गयी थी, जिसका ब्यौरा वे लोग नहीं दे सके। वहीं, अब्दुल्ला के कई खातों से 75 लाख रुपये आये हैं, जिसमें लगभग 17 लाख रुपये विदेश से आये हैं। इन रुपये को वो अपने पिता के साथ धर्मान्तरित व्यक्तियों में वितरित करता था। एटीएस प्रमुख ने बताया कि अभियुक्त को कोर्ट के समक्ष पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।