छठ महापर्व पर प्रशासन सतर्क, घाटों पर सुरक्षा के निर्देश

छठ महापर्व पर प्रशासन सतर्क, घाटों पर सुरक्षा के निर्देश

छठ महापर्व पर प्रशासन सतर्क, घाटों पर सुरक्षा के निर्देश

आरा, 7 नवम्बर । भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों में बिहार के लोकपर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा और सुविधाओं की बहाली को लेकर युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है।

भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर और कैमूर के जिलाधिकारी ने छठ महापर्व को लेकर जिले के एसडीओ, बीडीओ और सीओ के साथ ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों को कई निर्देश जारी किए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल और प्रखण्ड मुख्यालय तक के नदियों, नहरों और तालाबों की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाया जाने लगा है। गंगा नदी के घाटों पर अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ही नौकाओं और गोताखोरों की भी तैनाती की जा रही है।

इस बीच रोहतास जिले के सूर्यपुरा प्रखंड स्थित बड़ा तालाब पर होने वाले छठ को लेकर बिक्रमगंज एसडीएम सह आईएएस प्रियंका रानी ने पुलिस बल के साथ छठ घाट पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने छठ घाट पर चल रही सभी तैयारियों को नजदीक से देखा और उसकी समीक्षा भी की।

छठ घाट पर अधिक पानी को लेकर घाट की बेरिकेटिंग, साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, अस्थाई शौचालय, चेंजिंग रूम व गोताखोर की तैनाती को लेकर उन्होंने कई निर्देश दिए। छठ घाट का जायजा लेने के दौरान एसडीएम ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए छठ घाट के आसपास पौधारोपण भी किया।

बिक्रमगंज की एसडीएम प्रियंका रानी ने सरकार द्वारा निर्देशित कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखते हुए सभी लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए पूजा समिति एवं श्रद्धालुओं से अपील भी की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम से भी छठ घाट पर क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती करने की बात कही है।