26 महिलाओं को झांसा देने वाला आशिक मिजाज नटवरलाल गिरफ्तार
26 महिलाओं को झांसा देने वाला आशिक मिजाज नटवरलाल गिरफ्तार
मुंबई ,16 दिसंबर | अखबारों और सोशल मीडिया के मैट्रिमोनिअल् साइट पर विज्ञापन के माध्यम से कई महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनसे आर्थिक तौर पर धोखाधड़ी करने के आरोप में 44 वर्षीय आशिक मिजाज नटवरलाल को कापूरबावड़ी पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। यह शख्श मैट्रिमोनिअल् साइट के माध्यम से विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था।
पुलिस उपायुक्त विनय कुमार राठौड़ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक पीड़ित महिला ने कापूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि, मैट्रिमोनिअल् साइट से हुई जान पहचान के दौरान एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर न सिर्फ उससे शारीरिक संबंध स्थापित किए बल्कि अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 के दरमियान 16 लाख 86 हजार रुपए भी ऐंठे थे ।
कापुर बावड़ी पुलिस द्वारा धारा 376,420 व 34 के तहत मामला दर्ज करने के पश्चात कापुरबावडी पुलिस स्टेशन की अपराधिक विभाग की महिला पुलिस निरीक्षक प्रियतमा मुठे ने जांच कार्य शुरू की। तकनीकी आधार पर जांच प्रक्रिया के दौरान पुलिस को आरोपी के ठाणे आने की जानकारी मिली, जिसके पश्चात बीते दिन कापूरबावड़ी पुलिस ने पांडिचेरी निवासी प्रणित जोगेश केजे उर्फ प्रणित तायल खालिद उर्फ प्रणित टी जे को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया |
पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने न सिर्फ उस महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को कबूला बल्कि उसने यह भी बताया कि इस तरह से उसने अब तक 26 महिलाओं को अपना शिकार बनाया है। कापूरबावड़ी पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसके पश्चात न्यायालय ने आरोपी को 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस पूरे मामले को सुलझाने में पुलिस उपायुक्त विनय राठौड़, सहायक पुलिस आयुक्त नीलेश सोनवणे, कापूरबावड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम सोनवणे के मार्गदर्शन में अपराधिक विभाग की महिला पुलिस निरीक्षक प्रियतमा मुठे और उनके सहयोगियों ने अहम भूमिका निभाई है।