आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले दो युवक गिरफ्तार

कैसिनो क्वाइन, फॉर्च्यूनर कार 02 सट्टे के हिसाब की कॉपी बरामद

आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले दो युवक गिरफ्तार

गाजियाबाद, 12 अप्रैल। थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने कजारिया टाइल्स के पास श्याम पार्क एक्सटेन्शन से आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से जुआ घर चलाने के उपकरणों 2400 कैसिनो क्वाइन, 35000 रुपया नगद, 02 सट्टे के हिसाब की कॉपी, 04 मोबाइल फोन, 10 क्रेडिट व डेबिट कार्ड व एक फॉर्चूनर कार बरामद किए हैं।

एसीपी साहिबाबाद विवेक ने बताया कि गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फार्चूनर कार पर जा रहे रिस्टल गांव निवासी सोनू कसाना व राहुल कसाना को गिरफ्तार किया है। कार की तलाशी लेने पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के उपकरण बरामद किए हैं।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम दोनों मिलकर इस फॉर्चूनर कार में ऑनलाइन तथा लिख कर गाजियाबाद व एनसीआर क्षेत्र में सट्टे की खाई बाड़ी करते है तथा कैसिनों चलाते हैं। बरामद नगद पैसों के बारे में बताया कि यह पैसे जो हमसे मिले हैं सभी सट्टे की बुकिंग के पैसे हैं। इन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं मोबाइल फोनों में मौजूद यूपीआई एप का प्रयोग पैसे के लेन देन व भुगतान में करते है। यह गाड़ी फार्चूनर हमारे दोस्त शौकिन्दर चौधरी की है। जिसमें हम अलग अलग स्थानों पर घूम कर आईपीएल और अन्य क्रिकेट लीग में हो रहे क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाते हैं तथा जब मैच नहीं हो रहा होता है तो कैसिनो क्वाइन के माध्यम से हार जीत की बाजी लगाकर इसी गाड़ी के अन्दर सीटो को फोल्ड करके जुआ घर के रूप में इसका प्रयोग करते हुये धनोपार्जन करते हैं।