सहारनपुर : वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 15 से अधिक वाहन बरामद

सहारनपुर : वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 15 से अधिक वाहन बरामद

सहारनपुर : वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 15 से अधिक वाहन बरामद

सहारनपुर, 13 नवंबर । सहारनपुर पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 15 से अधिक वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार गिरोह के कुछ सदस्य अभी फरार हैं जो मेरठ के रहने वाले हैं। यह गिरोह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से वाहनों को चोरी किया करता था। इनके कब्जे से बाइक से लेकर ट्रैक्टर और डीसीएम से लेकर कार तक बरामद हुई हैं। चोरी की वाहनों को इस गिरोह ने उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में भी बेचा है। कुछ वाहनों काे ये लोग नंबर बदलकर बेच देते थे और कुछ वाहनों काे कबाड़ में कटवा देते थे।

सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि 12 नवंबर की रात में एसओजी और सदर बाजार थाना पुलिस छिदबना रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने गिरोह के नूरकमर, तबरेज, साजिद, राजपाल और मुजम्मिल को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी आरोपित सहारनपुर के रहने वाले हैं। बाद इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 15 कार, एक ट्रैक्टर, एक डीसीएम और पांच बाइक बरामद की हैं।

ऐसे करते थे खेल

एसएसपी के अनुसार आरोपित दुर्घटनाग्रस्त वाहन खरीदते थे और उसका चेसिस एवं इंजन नंबर बदलकर चोरी की गई नई गाड़ी में लगा देते थे। बाद में इन वाहनों काे दूसरे राज्य में बेच देते थे।

एसएसपी के अनुसार पकड़े गए आरोपितों के दो साथी जो मेरठ के रहने वाले हैं वह अभी फरार चल रहे हैं। इनकी भी तलाश की जा रही है। इस गिरोह के सरगना नूर कमर और साजिद बताए जा रहे हैं। मुजम्मिल गाड़ियों के चेसिस नंबर और इंजन नंबर को बदलता था जिसके बाद चोरी की गाड़ियों को दूसरे राज्य में सस्ते दामों पर बेच दिया जाता था।