मुठभेड़ : आला कत्ल बरामद करने गई पुलिस पर ही बदमाश ने छीनकर तान दी पिस्टल
मुठभेड़ : आला कत्ल बरामद करने गई पुलिस पर ही बदमाश ने छीनकर तान दी पिस्टल
गोरखपुर, 26 अप्रैल । जिले के खोराबार इलाके के रायगंज में ट्रिपल मर्डर के आरोपित आलोक पासवान को लेकर मंगलवार को हत्या में इस्तेमाल बांका बरामद करने के लिए रायगंज गांव में गई थी। इस दौरान आरोपित ने इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और भागने लगा। पीछे पुलिस दौड़ी तो उसने पिस्टल तान दिया। जवाबी कार्रवाई में आलोक के दाहिने पैर में गोली लग गई।
आरोपित आलोक पासवान का घुटना बुरी तरह घायल हो गया, उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। पुलिस कस्टडी में आलोक का उपचार चल रहा। उधर, पुलिस ने बांका बरामद कर लिया है।
बता दें कि खोराबार थाना क्षेत्र के रायगंज में सोमवार रात एक-तरफा प्यार में एक युवक ने युवती और उसके मां-बाप की धारदार हथियार (बांका) से वार करके हत्या कर दी थी। युवती अपने मां-बाप के साथ चचेरी बहन की शादी के मटकोड़वा कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। उधर, पुलिस ने आरोपित आलोक पासवान को तीन लोगों की हत्या करने के जुर्म में रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से बांका भी बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने एकतरफा प्रेम में वारदात करना स्वीकार किया।
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या करने के आरोपित आलोक को लेकर पुलिस आला कत्ल बरामद करने गई थी। इस दौरान उसने पुलिस का असलहा छीन लिया और तान दिया था। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया। पैर में गोली लगने से घायल आलोक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।