बाइक सवार डाक्टर को बेकाबू कार ने मारी टक्कर, डाक्टर की हालत नाजुक
तीन किमी तक बाइक को घसीटता चला गया कार चालक, धमाके के साथ कार में लगी आग
कानपुर, 16 दिसम्बर । रायपुरवा थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने बाइक सवार डाक्टर को टक्कर मार दी, हादसे में डाक्टर गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कार चालक बाइक को तीन किमी तक घसीटता ले गया और जब तेज धमाके के साथ कार में आग लग गई तो कार को छोड़कर चालक भाग निकला। हालांकि पुलिस ने कार चालक को कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया।
पीएसी मोड हंस मंदिर निवासी डाक्टर जितेन्द्र मिश्र देर रात बाइक से घर जा रहे थे और अभी वह रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर के पास ही पहुंचे थे कि एक बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार डाक्टर दूर उछल कर जा गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं बाइक कार के बोनट में फंस गई और कार चालक करीब तीन किमी तक घसीटता चला गया। सड़क पर लड़ रही बाइक से निकली चिंगारी से कार में तेज धमाके के साथ आग लग गई तब चालक कार को छोड़कर भागा। क्षेत्रीय लोगों ने घायल डाक्टर को चुन्नीगंज स्थित अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डाक्टर के परिजनों ने कार में तोड़फोड़ का प्रयास किये और बेकाबू भीड़ को पुलिस ने कुछ ही देर में काबू में कर लिया। वहीं पुलिस ने कार चालक विमानपुरी सनिगवा निवासी संजय कन्नौजिया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि डाक्टर का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है और परिजनों की ओर से मिली तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। अनवरगंज एसीपी मोहम्मद अकमल ने गुरुवार को बताया हादसे की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार की आग बुझा दी है और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
डीसीपी की फटकार के बाद हुई कार्रवाई
हादसा रायपुरवा थाना क्षेत्र में हुआ और कार चालक भागते हुए रेलबाजार व कैंट थाना की सीमा पर जा पहुंचा। कार में आग लगने से कार चालक कार को छोड़कर भागा तो वह स्थान रेल बाजार और कैंट थाना की सीमा में था। इससे रायपुरवा, रेलबाजार और कैंट थाना की पुलिस सीमा विवाद में फंस गई। इसके बाद डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने जब फटकार लगाई तो रायपुरवा पुलिस ने पूरे मामले की कार्रवाई शुरु कर दी।