फतेहपुर: अपमिश्रित शराब के साथ सेल्समैन गिरफ्तार, दो फरार
फतेहपुर: अपमिश्रित शराब के साथ सेल्समैन गिरफ्तार, दो फरार
फतेहपुर, 21 नवम्बर । जिले में रविवार को पुलिस ने एक लाइसेंसी शराब के दुकान से अपमिश्रित अवैध शराब बरामद किया है साथ ही शराब बनाने के उपकरण के साथ एक सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि मौके से दो लोग दो फरार हो गये।
बिंदकी थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव स्थित मोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर जेडी आबकारी विभाग प्रयागराज की टीम के साथ प्रेमसुधा नामक महिला की लाइसेंसी शराब की दुकान पर काफी दिनों से अपमिश्रित देशी शराब बनाने की सूचना पर पुलिस व प्रयागराज की आबकारी जीडी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान शराब की दुकान से सौरभ मिश्रा पुत्र राजेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी अलनापुर थाना मलवां को गिरफ्तार किया। छापेमारी में एक महिला समेत दो लोग भागने में सफल रहे।
छापेमारी के दौरान 3183 पौवा पावर हाउस ब्रांड, 618 टेट्रा पैक दबंग गोल्ड ब्रांड, 77 खुले हुए पौवे पावर हाउस ब्रांड, 49 नकली क्यूआर कोड,146 खाली पव्वे पावर हाउस ब्रांड,1 सूजा, 02 गैलन में शराब में मिलाने के लिए पानी के अलावा दुकान में रखे 37150 रुपए पुलिस ने बरामद किया है।
मौके से दुकान के सेल्समैन सौरभ मिश्रा को गैलन में रखे पानी को मिलाकर नकली देसी शराब तैयार कर उनको शीशियों में भरकर उस पर नकली लेवल, ढक्कन और नकली क्यूआर कोड लगाकर असली शराब के रूप में बेचते थे। फरार आरोपियों में महिला प्रेमसुधा व नवनीत पटेल निवासी गुलाबपुर कोतवाली बिंदकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि, अपमिश्रित अवैध शराब के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वही मौके से फरार एक महिला समेत दो लोगों पर आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।