मथुरा : शादी समारोह में चोरी करने वाले सांसी गैंग की छह महिलाएं गिरफ्तार, 45 लाख के जेवरात बरामद

मथुरा : शादी समारोह में चोरी करने वाले सांसी गैंग की छह महिलाएं गिरफ्तार, 45 लाख के जेवरात बरामद

मथुरा : शादी समारोह में चोरी करने वाले सांसी गैंग की छह महिलाएं गिरफ्तार, 45 लाख के जेवरात बरामद

मथुरा, 01 दिसम्बर । थाना हाइवे पुलिस ने शादी समारोह में से लाखों रूपए की चोरी करने वाले सांसी गैंग की छह महिलाओं को पकड़ा है जिनके कब्जे से पुलिस ने 21 नवम्बर को समाजसेवी शोभाराम शर्मा की पुत्री की शादी समारोह में जेवर नगदी से भरा बैग चोरी हुआ बरामद किया है। इस आशय की जानकारी बुधवार शाम पुलिस अधीक्षक नगर एसपी सिटी मार्तंण्ड प्रकाश सिंह ने दी है।

गौरतलब हो कि, 21 नवम्बर को होटल गोवर्धन पैलेस में प्रमुख राजकीय ठेकेदार शोभाराम शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी 57 चन्दनवन की पुत्री कु ललिता की शादी समारोह शादी समारोह से लाखों के जेवर, नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली और सीसीटीवी फुटेज व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से चोरों की तलाश में जुट गयी। मंगलवार रात प्रभारी निरीक्षक हाईवे अनुज कुमार, निरीक्षक अपराध दिनेश सिंह, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम, सर्विलांस प्रभारी सोनू कुमार ने कैंट रेलवे स्टेशन के समीप बने टीन शेड से सांसी गैंग की छह महिलाओं को पकड़ लिया जिनके कब्जे से चोरी गया पूरा माल बरामद हुआ है।

एसपी सिटी मार्तंण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इनसे करीब 40 से 45 लाख रुपये के जेवरात, जिनमें सोने की कौंधनी, सीतारामी, 500 रुपये, एक जोड़ी दस्ताने, चार चूड़ी, गले का हार, अंगूठी और एक जोड़ी पायल चांदी की बरामद कर शातिर महिला चोरों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा हैं।