प्रयागराज : सजायाफ्ता कैदी की एसआरएन में मौत
प्रयागराज : सजायाफ्ता कैदी की एसआरएन में मौत
प्रयागराज, 09 जनवरी । स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में उपचार के दौरान रविवार दोपहर केन्द्रीय कारागार नैनी के सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई। सूचना पर नैनी कोतवाली की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के भभुवार गांव निवासी इबरार उर्फ मुश्ताक 59वर्ष पुत्र हसन अली के तीन पुत्र और तीन बेटिया एवं पत्नी जाहिद्दुन निसा घर पर रहते है। वर्ष 2011 में नजीर उद्दीन उर्फ कल्लू निवासी नसीरपुर की हुई हत्या मामले में इबरार उर्फ मुश्ताक और भाई सरवर हुसैन एवं बेटा इसराज को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जिसमें प्रतापगढ़ जनपद न्यायालय ने 1मार्च 2017 को आजीवन कारावास की सजा तीन लोगों को सुनाई। 26 मार्च को उसे और उसके भाई को प्रतापगढ़ से नैनी जेल के लिए भेज दिया। जहां वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उसकी रविवार की भोर अचानक जेल में तबियत खराब हुई तो उपचार के लिए जेल के बन्दी रक्षकों ने उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी कुछ देरबाद मौत हो गई। सूचना पर नैनी कोतवाली ने शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की।