बाबतपुर में फाइनेंस कम्पनी के वाहन सीजर को किश्त बकायेदारों ने मारी गोली, मौत

बाबतपुर में फाइनेंस कम्पनी के वाहन सीजर को किश्त बकायेदारों ने मारी गोली, मौत

बाबतपुर में फाइनेंस कम्पनी के वाहन सीजर को किश्त बकायेदारों ने मारी गोली, मौत

वाराणसी, 07 जनवरी । फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर ओवर ब्रिज पर रविवार शाम निजी फाइनेंस कम्पनी के एक वाहन सीजर को चार पहिया वाहन के किश्त बकायेदारों ने गोली मार दी। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस अफसरों के साथ क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सीजर को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



मूलरूप से चोलापुर के पलहीपट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह(45) एक निजी कम्पनी में वाहन सीजर का काम करता था। आज शाम वीर बहादुर को कम्पनी से सूचना मिली कि यूपी 70 एलटी 4083 नंबर की कार बाबतपुर क्षेत्र में है। कार के स्वामी ने कम्पनी की कई किस्तें नही जमा की है। सूचना पर वीर बहादुर चार पहिया वाहन से अपने साथियों सूरज चौहान, विशाल, सूरज के साथ बाबतपुर एयरपोर्ट के पास ओवरब्रिज पर पहुंचा। इसी दौरान कम्पनी में किश्त न जमा करने वाले बकायेदार कार से आते दिखे। यह देख वीर बहादुर सिंह ओवरब्रिज पर कार सवारों को रुकने का इशारा किया। वाहन के रुकते ही उसमें सवार युवकों ने वीर बहादुर के सिर को लक्ष्य कर गोली मार दी। इसके बाद सभी मौके से भाग निकले। खून से लथपथ वीर बहादुर की हालत देख साथियों ने घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस उपायुक्त व बड़ागांव थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने वीर बहादुर को अस्पताल भिजवाया। तेलियाबाग स्थित निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने वीर बहादुर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फूलपुर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया। उधर,पुलिस अफसरों ने मृतक के साथियों से पूछताछ के बाद मौके पर भी फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन किया। डीसीपी गोमती जोन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई है।