मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शार्प शूटर को किया गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शार्प शूटर को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 1 मार्च । बाहरी-उत्तरी जिला के एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड) ने मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी और गोल्डी बरार के दो ऐसे शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है, जो एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में दिल्ली आए थे। आरोपितों की पहचान गांव लवा माजरा (हरियाणा) निवासी परविंदर उर्फ काला (31) और गांव कलिंग भिवानी (हरियाणा) निवासी टोनी (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, आठ खाली कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
बाहरी-उत्तरी जिला के डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात सूचना मिली थी कि दिल्ली, हरियाणा में हुई लूट और बेंगलुरु में हुई हत्या के अपराध में वांछित बदमाश रात करीब 2.30 बजे अलीपुर इलाके में हथियारों के साथ आने वाले हैं। सूचना को पुख्ता करते ही एएटीएस इंस्पेक्टर संदीप यादव की देखरेख में एक टीम का गठन कर अलीपुर -बूढ़पुर रोड, टिवोली गार्डन के पास जाल बिछाया गया। उसी दौरान स्वरूप नगर नाला रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। मोटरसाइकिल को आता देख पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल चालक ने अपनी मोटरसाइकिल को रोकने की बजाय उसे भगाने की कोशिश की। अपने आप को घिरा हुआ देख मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों बदमाशों ने बाइक से उतर कर पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
गोलीबारी में एक गोली हेडकांस्टेबल सतेन्द्र के कान के पास से गुजरी और दो गोलियां महिला एसआई रश्मि की बुलेट प्रूफ जैकेट से जा टकराई। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी लगातार चेतावनी देते हुए फायरिंग की और मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ ही देर बाद दोनों बदमाशों को दबोच लिया।
डीसीपी के अनुसार, दोनों आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों काला जठेड़ी और गोल्डी बरार के शार्प शूटर हैं और उन्हीं के इशारे पर दिल्ली आए थे। यहां उन्हें सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया और दिल्ली पुलिस में तैनात एक सिपाही की हत्या को अंजाम देना था।
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित परमिंदर उर्फ काला बेंगलुरु में हुई हत्या के एक मामले में वांछित है। साथ ही वह दिल्ली में लाहौरी गेट में करीब 24.7 लाख रुपये की लूट, बेरी झज्जर हरियाणा में हुई 35 लाख की लूट, सदर झज्जर में हुई सात लाख की लूट और अंबाला में एक कबूतरबाजी के मुकदमे में भी वांछित है।आरोपित परमिंदर काला जठेड़ी गैंग के एक सक्रिय सदस्य मिथुन के साथ रहता था। मिथुन के गिरफ्तार होने के बाद वह नेपाल भाग गया था। आज वह अपने साथी टोनी के साथ वारदात को अंजाम देने व योजना बनाने के लिए अलीपुर की तरफ जा रहा था।