पुलिस ने शव को जमीन से बाहर निकाला, 12 घंटे में तीन गिरफ्तार
गुलरिया पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार
गोरखपुर, 15 नवम्बर (हि.स.)। गुलरिया थाना क्षेत्र में हत्या कर लाश को जमीन में गाड़ कर छिपाने वाले तीन अभियुक्तों को गुलहरिया पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। शव को जमीन से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सक्रियता ने आमजन मानस में पुलिसिया इकबाल को बढ़ाया है। ये सभी आरोपी मंगलपुर स्थित दादा मार्का ईंट भट्ठे पर कार्य करते हैं। सभी हत्यारोपी झारखण्ड प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
आरोपियों ने थाना क्षेत्र के मंगलपुर दादा मार्का ईंट भट्ठा पर कार्य करने वाले मनोहर उराव पुत्र विष्णु उरांव, निवासी गोरिया डीह, थाना धधरा, जिला गुमला, झारखंड हाल-मुकाम वीर मार्का भट्ठा मंगलपुर थाना गुलहरिया की हत्या की थी। हत्या के सभी आरोपी भी झारखंड प्रदेश के ही बताए जा रहे हैं। हत्यारोपियों में राजेश उरांव पुत्र धनी उरांव, निवासी जलका केन टोली, कार्तिक उरांव पुत्र गोपाल उरांव, निवासी जलका वंशी टोला और जगदीश लोहार पुत्र कुंजी लाल लोहार, निवासी शिवसरेन थाना धधरा गुमला झारखंड शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक इन अत्यारोपियों ने मनोहर उराव की हत्या कर मंगलपुर टोला के टिनहिया तालाब के पास धान के खेत में गाड़ दिया था। इसकी जानकारी तब हुई जब कुत्तों ने गाड़े गए शव को नोचकर खाना शुरू किया। ग्रामीणों की सूचना पर गुलरिया पुलिस सक्रिय हुई और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और लाश को जमीन से बाहर निकाला। मृतक के चचेरे भाई सोमनाथ पुत्र करमली की पहचान पर हत्यारों को गुलरिहा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।