पुलिस मुठभेड़ में बिजनौर का शातिर अपराधी गोली गोली लगने से घायल, गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में बिजनौर का शातिर अपराधी गोली गोली लगने से घायल, गिरफ्तार
गाजियाबाद, 07 अप्रैल । दिल्ली से सटे गाजियाबाद पुलिस का अपराधों पर काबू करने के लिए ऑपरेशन क्रैकडाउन लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार की रात को साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एसओजी टीम ने बिजनौर के एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से बदमाश घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से एक सलेटी रंग की अपाचे मोटरसाइकिल व एक तमंचा बरामद हुआ है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी चतुर्थ अभिजीत रे ने बताया कि एसओजी प्रभारी ए.के. मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ हिंडन पुल पुलिस चौकी के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन रुकने के बजाय वे भागने लगे। कुछ ही दूरी पर उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और नीचे गिर गए। पुलिस ने पीछा करते हुए उनको घेर लिया, खुद को घिरा देखकर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घायल बदमाश बिजनौर जिले के शादीपुर गांव निवासी आफताब है। उसके खिलाफ गाजियाबाद दिल्ली समेत विभिन्न थानों में लूट डकैती हत्या के प्रयास जैसे 22 मुकदमे दर्ज है ।बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि गाजियाबाद पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। पिछले 36 घंटे की बात करें तो पुलिस मुठभेड़ के दौरान 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी के पैर में चोट लगी है।