एनसीबी के गवाह किरण गोसावी को जालसाजी मामले में मिली न्यायिक कस्टडी

एनसीबी के गवाह किरण गोसावी को जालसाजी मामले में मिली न्यायिक कस्टडी

मुंबई, 9 नवंबर । पुणे जिले में स्थित सत्र न्यायालय ने मंगलवार को क्रूज ड्रग पार्टी के गवाह किरण गोसावी को जालसाजी मामले में 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। पुणे के ही लस्कर पुलिस स्टेशन की ओर से सत्र न्यायालय में आज एक अन्य मामले में किरण गोसावी की कस्टडी मांगा है, लेकिन कोर्ट ने आज इस पर निर्णय नहीं लिया है।

जानकारी के अनुसार पुणे की फरासखाना पुलिस स्टेशन ने किरण गोसावी को 2018 में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में आज किरण गोसावी की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद पुलिस ने गोसावी को कोर्ट में पेश किया था। पुलिस की ओर से किरण गोसावी की कस्टडी मांगी गई ,लेकिन कोर्ट ने गोसावी को 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि किरण गोसावी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी)की ओर से 2 अक्टूबर को कार्डिलिया क्रूज ड्रग पार्टी केस का गवाह है। इसी क्रूज ड्रग पार्टी के मामले के एक अन्य गवाह प्रभाकर साली ने एनसीबी पर जबरन गवाह बनाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी भी पुणे कोर्ट में किरण गोसावी की कस्टडी लेने का प्रयास करने वाली है।