चौबेपुर में तेज रफ्तार यात्रियों से भरी निजी बस खाई में पलटी, बीस यात्री घायल

चौबेपुर में तेज रफ्तार यात्रियों से भरी निजी बस खाई में पलटी, बीस यात्री घायल

चौबेपुर में तेज रफ्तार यात्रियों से भरी निजी बस खाई में पलटी, बीस यात्री घायल

वाराणसी, 09 नवम्बर । चौबेपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी गाजीपुर राजमार्ग पर पनिहरी गांव के समीप मंगलवार शाम यात्रियों से भरी एक निजी बस ओवरटेक के चक्कर में सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गये। संयोग ही रहा हादसे में जनहानि नहीं हुई और न कोई यात्री गम्भीर रूप से जख्मी हुआ।


गाजीपुर से एक निजी वोल्वो बस यात्रियों को लेकर अपरान्ह में वाराणसी चौकाघाट लकड़ी की ओर आ रही थी। बस जैसे ही हाइवे किनारे स्थित पनिहरि गांव के समीप पहुंची सामने से जा रहे वाहन को ओवरटेक कर चालक ने वाहन को आगे बढ़ाना चाहा लेकिन नियंत्रण खो बैठा। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौबेपुर थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों ने बस में सवार यात्रियों और घायलों को बाहर निकलवाया। सभी घायलों को निकट के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भिजवाया। घायलों में ज्योत्सना श्रीवास्तव (29 ), सत्यम (20), खुशबू अग्रवाल (26), रोशन यादव 18 वर्ष, मिलन प्रजापति 17 वर्ष आदि को स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव में उपचार के लिए भेजा गया। कुछ घायलों ने आसपास के निजी अस्पतालों में उपचार कराया और अपने गतंव्य की ओर रवाना हो गये। पुलिस अफसरों के अनुसार हादसे में किसी भी यात्री को गम्भीर चोट नहीं आई है।