प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर वाराणसी में शोक की लहर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर वाराणसी में शोक की लहर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर वाराणसी में शोक की लहर

वाराणसी,30 दिसम्बर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर वाराणसी में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार अलसुबह जैसे ही लोगों को इसका पता चला, शोक संवेदनाओं का तांता लग गया। विभिन्न संगठनों के साथ आम लोगों ने भी प्रधानमंत्री की मां के विराट व्यक्तित्व को याद कर श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया के जरिये भी लोग श्रद्धासुमन अर्पित करते रहे। प्रणाम् वन्दे मातरम समिति के कार्यकर्ताओं ने गोदौलिया स्थित मुक्ति भवन के गेट पर शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी ।



शोकसभा में श्रद्धांजलि देकर संस्था के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पुत्रधर्म का दायित्व निभाते हुए अपनी माताजी की अंत्येष्टि के तत्काल बाद देश के प्रधानसेवक के दायित्व का निर्वहन प्रारम्भ कर दिया। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मनीष चौरसिया, डॉ.सोहन लाल आर्य, छेदीलाल वर्मा, कन्हैया लाल सेठ, सतीश कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र गुप्ता, मिठाई लाल यादव, धर्मेन्द्र यादव ,धीरेन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे। इसी क्रम में बंगाली टोला के पार्षद चन्द्रनाथ मुखर्जी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मां गंगा में दीपदान कर ईश्वर से हीराबा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।



—भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जताया शोक



भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। भावुक दिखे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवान परिवार को इस दुखद घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है।