बरेका में मजदूर क्रांति के अमर शहीदों को याद किया गया, दी गई श्रद्धांजलि

दैनिक मजदूरी बढ़ाने के लिए मजदूरों ने किया प्रदर्शन

बरेका में मजदूर क्रांति के अमर शहीदों को याद किया गया, दी गई श्रद्धांजलि

वाराणसी, 01 मई । बनारस रेल इंजन कारखाने में रविवार को मजदूर दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। विश्व मजदूर दिवस पर बरेका परिसर स्थित पश्चिमी संस्थान में शाम को शिकागों में मजदूर क्रांति के अमर शहीदों की याद में उनके सम्मान में 'श्रद्धांजलि सभा' का आयोजन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसमें मजदूर संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।


इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूरी दुनिया के मेहनतकश मजदूरों के त्याग, बलिदान और संघर्षों के लिए प्रेरणा का प्रतीक 'अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस' है। मजदूर क्रांति के उन अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन है, जिन्होंने जुल्म और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और अपने हक के लिए लड़े। सभा में बतौर मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप शर्मा के साथ अरविन्द श्रीवास्तव, रवि नारायण सिंह, राजेंद्र पाल, अरविन्द प्रधान, पदमकान्त पाठक, रविन्द्र श्रीवास्तव ने विचार रखा। संचालन इन्द्रेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अमर सिंह ने दिया।


दैनिक मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर दिहाड़ी मजदूरों ने किया प्रदर्शन



मजदूर दिवस के अवसर पर दिहाड़ी मजदूरों ने सरकार से रोजगार और मजदूरी बढ़ाने की मांग की। अपनी मांगोंं के समर्थन में आदर्श ग्राम नागेपुर में कई गांवों से आये सैकड़ों दिहाड़ी मजदूरों ने रैली निकाली। मजदूरों ने सरकार से मांग किया है कि उन्हें गांव में स्थाई रोजगार दिलाया जाए। सभी दिहाड़ी मजदूरों के राशन कार्ड बनाए जाएं ताकि वह बच्चों का पेट भर सकें। साथ ही न्यूनतम दैनिक मजदूरी 600 रुपए तय हो। 55 वर्ष से ऊपर के मजदूर को 3000 रुपये प्रतिमाह वृद्धावस्था पेंशन और महिला मजदूरों को मातृत्व अवकाश सुनिश्चित किया जाय तथा मजदूरों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा और सभी दिहाड़ी मजदूरों का श्रम विभाग में अनिवार्य रूप से पंजीकरण सुनिश्चित किया जाये।