रोटरी प्रयागराज संगम ने जारी किया 'हेल्थ कार्ड', विधायक ने किया विमोचन

सैकड़ों महिलाओं ने उठाया स्वास्थ्य लाभ, कराया परीक्षण

रोटरी प्रयागराज संगम ने जारी किया 'हेल्थ कार्ड', विधायक ने किया विमोचन

प्रयागराज, 01 मई । रोटरी प्रयागराज संगम तथा महेन्द्र प्रताप सिंह फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को झूंसी के अंदावा स्थित महेन्द्र प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ रोटरी द्वारा हेल्थ कार्ड जारी किया गया। रोटरी मैटरनिटी एवं बाल्य स्वास्थ्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर विधायक प्रवीण सिंह पटेल रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि फूलपुर विधायक प्रवीण सिंह पटेल ने कहा कि आज क्षेत्र के लगभग 70-75 गांवों से महिलाएं आई हैं। जिसे देखकर प्रसन्नता हुई कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति कितनी जागरूक हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी आवश्यकताएं हैं। उन्होंने रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा हेल्थ कार्ड जारी करने पर रोटरी को धन्यवाद दिया। विधायक ने इस दौरान गांव में बनी महिला समूहों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।


रोटेरियन असिस्टेंट गवर्नर पूनम गुलाटी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं सभी का ध्यान रखती हैं, लेकिन अपना ध्यान नहीं रख पाती। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तभी यह सम्भव है। इसलिए महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वयं भी जागरूक रहना होगा। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी काम किया और अब भी कदम से कदम मिलाकर काम कर रही हूं। उन्होंने कहा कि हमारे युनाइटेड मेडिसिटी सहित अटैच कई अस्पतालों में इस कार्ड के जरिये लोगों को सुविधाएं मिलेगी।


रोटरी प्रयागराज संगम के अध्यक्ष डॉ अमित त्रिपाठी ने रोटरी के कार्यों पर चर्चा करते हुए उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हेल्थ कार्ड के जरिये लोगों को किसी भी अस्पताल में दिखाने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सचिव रिषी अग्रवाल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस तरह का प्रोजेक्ट करने के लिए हम बेताब थे। आज यह मौका हमारे क्लब को मिला है, जो हमारे प्रेसीडेंट की सोच, लगन और मेहनत का नतीजा है। वास्तव में जो जरूरतमंद हैं उसे यह हेल्थ कार्ड डोनेट किया जायेगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ जीएस तोमर, रोटेरियन पूनम गुलाटी, गोल्डी पटेल, रोटेरियन अध्यक्ष डॉ अमित त्रिपाठी, रोटेरियन सचिव रिषी अग्रवाल रहे। डॉ प्रीति त्रिपाठी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ आरके पाठक शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ, डॉ गोपेश चौकसे नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ बसंत यादव एवं डॉ मनोज यादव सहित अन्य चिकित्सकों की मौजूदगी में सैकड़ों महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर रोटरी से अविनाश कुमार, एकता जायसवाल, पवन श्रीवास्तव, कुलदीप मिश्रा, अनुराग अस्थाना, विकास गुप्ता, सचिन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।