स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए चौक थाने में तहरीर

श्री काशी सत्संग मंडल ने मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग भी की

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए चौक थाने में तहरीर

वाराणसी, 31 जनवरी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए मंगलवार शाम श्री काशी सत्संग मंडल ने चौक थाने में तहरीर दी और उनके गिरफ्तारी की भी मांग की। श्री रामचरितमानस पर मौर्य के विवादित बयान और ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां जलाने से नाराज सत्संग मंडल ने इसकी निंदा भी की।

मंडल के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में श्री रामचरितमानस पाठ चल रहा है। इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया । सपा कार्यकर्ताओं ने रामचरितमानस की प्रतियां जलाई। ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। ऐसे अराजक तत्व जो समाज में दंगा फसाद फैलाने की नियत से रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ पर टिप्पणी कर रहे हैं इनको तत्काल जेल भेजा जाए।

दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा खुलकर उतर आया है। विरोध स्वरूप राजधानी लखनऊ में श्री रामचरितमानस की विवादित अंश की प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस मामले में लखनऊ में ही स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों को नामजद किया गया है, साथ ही कुछ अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।