390 जगहों पर होगी छठ पूजा, तैयारी पुख्ता
390 जगहों पर होगी छठ पूजा, तैयारी पुख्ता
गोरखपुर, 09 नवम्बर । सूर्य की उपासना के महापर्व छठ को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने अखबारनवीसों से बातचीत के दौरान इसका ब्यौरा दिया।
एसएसपी ने बताया कि छठ पूजा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। लगभग 390 स्थानों पर छठ पूजा होनी है। यह काफी बड़ा एरिया है। इसलिए शांति व्यवस्था बनाये रखने के उपाय अपनाए गए हैं। सभी 390 जगहों पर पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने को ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है।
उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नाविक और गोताखोर भी तैनात हैं। छठ पूजा स्थल पर नगर निगम प्रशासन से वार्ता करके घाटों की उचित साफ-सफाई एवं पथ प्रकाश की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है।
एसएसपी ताडा ने जनता से छठ पर्व को खुशहाली पूर्वक मनाने का आग्रह किया है। कहा है कि घाटों पर किसी भी प्रकार की आतिशबाजी ना करें। जहां गहरे घाट हैं, तेज कटान है, नदी का बहाव तेज है वहां न जाए। सुरक्षित घाटों पर ही पूजा करें। बच्चों का विशेष ख्याल रखें। आवागमन में सावधानी बरतें। कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो 112 नंबर पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। छठ पूजा को लेकर घाटों पर महिला सुरक्षा के लिए अलग-अलग महिला पुलिस तैनात है। कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे।