मुख्यमंत्री योगी ने शहरवासियों को दी 955 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री योगी ने शहरवासियों को दी 955 करोड़ की सौगात
गोरखपुर, 19 दिसंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में 955 करोड़ रुपये लागत की 334 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें लगभग 316.64 करोड़ की गोरखपुर विकास प्राधिकरण की परियोजनाओं का लोकार्पण, 22 करोड़ रुपये की लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और 616 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 1261 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किया जिसमें गोरखपुर मंडल के 414 पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों को अनुकूलित टैबलेट, जनपद गोरखपुर के 316 पूर्ण श्रवण बाधित बच्चों को श्रवण यन्त्र तथा 264 मानसिक मंदित छात्रों को एमआर किट, 55 पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल किट तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को लैपटाप का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है और विकास की यह प्रक्रिया का परिणाम है कि गोरखपुर निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विगत 7 दिसंबर को गोरखपुर में एम्स और फर्टिलाइजर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। फर्टिलाइजर अब किसानों को भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही रोजगार का सृजन भी करेगा और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को भी प्राप्त करेगा। एम्स अंतरराष्ट्रीय मानक के स्वास्थ्य की बेहतरीन सुविधा का केंद्र गोरखपुर में स्थापित हुआ है। एम्स स्थापित होने के साथ ही इंसेफ्लाइटिस का केस भी अब समाप्त हो गया है। जब कोई बड़ा प्रोजेक्ट आता है तो उसके साथ ढेर सारी योजनाओं को अपने साथ लेकर आता है। आज उसका लाभ यहां पर प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में विकास की ढेर सारी योजनाएं चल रही है। नगर निगम के नये भवन का शीघ्र लोकार्पण होगा। वाटर स्पोटर्स का नया आधुनिक केन्द्र यहां पर बन रहा है। वाटर स्पोटर्स से यहां के नौजवानों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। विकास की योजनाओं में स्पष्ट योगदान सभी को देना चाहिए, विकास एवं समग्रता का प्रतीक काशी विश्वनाथ धाम बेहतरीन केन्द्र बना है। जहां शिव की आस्था एवं श्रमिकों को सम्मान मिला है। स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। समाज के हर एक व्यक्ति को सम्मान देना होगा। जब विकास के लिए सार्थक समग्र सोच के साथ हम कार्य करना प्रारम्भ करेंगे, निश्चित सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर सदर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर सीताराम जायसवाल और विधायक ग्रामीण विपिन सिंह ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, महेन्द्रपाल सिंह, शीतल पांडेय, डॉ. विमलेश पासवान, संगीता यादव, संत प्रसाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष युधिष्ठर सिंह तथा मंडलायुक्त रवि कुमार एन.जी., जिलाधिकारी विजय किरन आंनद आदि उपस्थित रहे।