शिक्षा का विशेष जोन बनेगी गोरक्षनगरी : धर्मेन्द्र प्रधान

शिक्षा का विशेष जोन बनेगी गोरक्षनगरी : धर्मेन्द्र प्रधान

शिक्षा का विशेष जोन बनेगी गोरक्षनगरी : धर्मेन्द्र प्रधान

गोरखपुर, 10 दिसम्बर । 89वीं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह के समापन में बोलते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा है कि गुरु गोरक्षनगरी को एक स्पेशल एजुकेशन जोन के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यहां वैश्विक नागरिक तैयार होंगे। यह लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। इस दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व उसी को कहते हैं, जो केवल मुद्दा नहीं उठाता है, बल्कि उसका समाधान भी निकालता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा ही किया है। आगे भी इसी तरह किया जाता रहेगा।

श्री प्रधान ने कहा कि बहुत से लोग केवल गरीबी हटाओ का नारा देते हैं। भाषण देते हैं, जबकि मोदी और योगी इसे करके दिखाते हैं। गोरखपुर समेत देश और प्रदेश यह देख रहा है। उन्होंने गोरखपुर में बने फर्टिलाइजर कारखाना और एम्स लोकार्पण की याद दिलाते हुए इसे सही ठहराने की पुरजोर कोशिश भी की।