महाराष्ट्र में मिले 207 नए ओमिक्रोन संक्रमित, 454 हुए स्वस्थ
महाराष्ट्र में मिले 207 नए ओमिक्रोन संक्रमित, 454 हुए स्वस्थ
मुंबई, 09 जनवरी । महाराष्ट्र में रविवार को 207 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य में कुल ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1216 हो गई है। राज्य में अब तक 454 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और 762 संक्रमितों का इलाज जारी है।
राजेश टोपे ने बताया कि आज सांगली में 57, मुंबई में 40, पुणे शहर में 22, नागपुर में 21, पिंपरी -चिंचवड़ में 15, ठाणे शहर में 12, कोल्हापुर में 8, अमरावती में 6, उस्मानाबाद में 5, बुलढाणा व आकोला में 4-4, गोंदिया में 3, नंदूरबार, सातारा व गढ़चिरोली मे 2-2, औरंगाबाद, जालना ,लातुर व मीरा -भाईंदर में 11, इस तरह कुल 207 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। राज्य में अबतक 454 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं। इस समय राज्य में पाए गए कुल 1216 ओमिक्रोन संक्रमितों में 762 का इलाज जारी है।
महाराष्ट्र के मुंबई में 606, पुणे शहर में 223, पिंपरी-चिंचवड़ में 68, सांगली 59, नागपुर 51, ठाणे शहर में 48, पुणे ग्रामीण में 32 ,नागपुर में 51,ठाणे शहर में 48, पुणे ग्रामीण में 32, कोल्हापुर में 18, पनवेल में 17,उस्मानाबाद में 11, नई मुंबई व सातारा में 10-10,अमरावती में 9,कल्याण -डोंबिवली में 7, बुलढ़ाणा व वसई -विरार में 6-6 ,भिवंडी निमाजपुर व आकोला में 5-5, नांदेड़ , उल्हासनगर, औरंगाबाद, ,मीरा भाईंदर व गोंदिया में 3-3, अहमदनगर, गडचिरोली, लातुर, नंदूरबार में 2-2, जालना व रायगढ में1- 1 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं।
राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। इसलिए नागरिकों को घबराने की बजाय कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना चाहिए।